जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी के फिल्म का फर्स्टलुक जारी
अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह, जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी स्टारर आधारित फिल्म की शुटिंग शुरू होने वाली है. फिल्म 1947 से लेकर 21वीं सदी की लव स्टोरी पर फिल्माई जाएगी.
मुंबई: अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म की शूटिंग 24 अगस्त को शुरू होने वाली है. फिल्म क्रॉस-बॉर्डर की लव स्टोरी पर आधारित है. फिल्म में इनके अलावा जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी का भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
फिल्म में बधाई हो एक्ट्रेस नीना गुप्ता अर्जुन कपूर की दादी का किरदार निभा रही हैं. और उनकी जवानी का किरदार अदिति राव हैदरी निभाएंगी. जिसमें उनके और जॉन की लव स्टोरी भी दिखाई जाएगी.
फिल्म की इनडोर शूटिंग करीब हफ्तेभर चलेगी और जिसके बाद में अक्टूबर में इसकी आउटडोर शूटिंग होगी. खबरों की मानें तो यह फिल्म अगले साल रिलीज की जाएगी.