मुंबई: कनिका कपूर की कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद से लगातार उनका टेस्ट पॉजिटिव आ रहा था जिसके बाद उनके परिवार और फैंस मायूस थे. लेकिन कनिका की पांचवी कोरोना जांच नेगेटिव आई है जो एक राहत भरी खबर है. कनिका कपूर के अभी तक कुल 6 बार टेस्ट हो चुके हैं. एक टेस्ट उनका केजीएमयू में हुआ था तो वही बाकी पांच टेस्ट पीजीआई में किए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कनिका ने कोरोना को हराया


कुछ ही दिनों पहले कनिका से जुड़ी यह खबर सामने आई थी कि उनकी हालात गंभीर है लेकिन बाद में संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डायरेक्टर डॉक्टर आर.के धीमान ने एएनआई से बातचीत कर यह साफ किया था कि कनिका से जुड़ी जो खबरे फैलाई जा रही है वह पूरी तरह से गलत है.  कनिका की तबीयत पहले से बेहतर व स्थिर है. उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं. वह सामान्य खाना खा रही है.


बेसहारा जानवरों की मदद के लिए सामने आईं सोनम कपूर.


खुद कनिका ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को यह जानकारी दी थी कि अब वह स्वस्थ हो रही हैं और उनकी तबीयत ठीक है. फिलहाल कनिका को हॉस्पीटल से छुट्टी नहीं दी जाएगी अभी उनका और एक कोरोना टेस्ट किया जाएगा. इस टेस्ट के बाद ही उन्हें घर जाने की अनुमति मिलेगी.  



बता दें कि कनिका 9 मार्च को लंदन से भारत आई थीं जिसके बाद वह लखनऊ जाकर पार्टी किया था. लखनऊ के अलावा वह कानपूर में भी पार्टी में शामिल हुई थी. कनिका ने अपनी लापरवाही की वजह से सैकड़ों लोगों की जान को खतरे में डाला. जिसकी वजह से उनपर यूपी पुलिस ने उनपर कई FIR दर्ज किए हैं.