मुंबई: मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने हालही में अपने इंस्टाग्राम पर अपने बचपने की तस्वरी शेयर की. जिसमें एक तस्वीर में मानुषी अपनी मां के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं तो दूसरी तस्वीर में अपने बहन के साथ हैं.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मानुषी ने यह तस्वीर ये बताने के लिए शेयर की कि जो लोग इस तरह से अपना बचपन व्यतित कर पाएं हैं या कर रहे हैं वे बहुत भाग्यशाली है क्योंकि बहुत से बच्चे ऐसे हैं जिन्हें बचपन जीने का मौका नहीं मिल पाता है. मानुषी ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा कि वह कितनी भाग्यशाली है कि उनका बचपन सुरक्षित, स्वस्थ और अच्छा था. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि आज मुझे लगता है कि मैं जो कुछ भी आज हूं वह मेरी लालन-पालन की वजह से है. दुनिया को या लोगों को मेरा देखने का नजरिया भी वहीं से आया, जैसी कि मैं आज हूं.


सलमान ने की आर्या की तारीफ तो सुष्मिता ने कह दिया 'हाय मेरा बच्चा'


पर यह बहुत परेशान करने वाला है कि कई सारे बच्चे ऐसा बचपन नहीं जी पाते हैं जिसके वह हकदार होते हैं. जैसा कि यह महामारी बच्चों के लिए खतरा बनती जा रही है. पर हम सब साथ मिलकर इसे बदल सकते हैं. यूनिसेफ से जुड़कर हम सब इसे बेहतर कर सकते हैं जैसा कि मैं कर रही हूं. आप भी यूनिसेफ के बेस्ट चाइल्डहुड चैलेंज के साथ जुड़े और इस साल में आपका जन्म हुआ है उतना अमाउंड यूनिसेफ इंडिया को डोनेट करें. 


मिलकर वचन लेते हैं कि हम इस दुनिया को बच्चों के लिए इस महामारी में भी एक बेहतर जगह बनाएंगे.