कोरोना वायरस की चपेट में आये शायर राहत इंदौरी
कोरोना वायरस लगातार बड़ी बड़ी हस्तियों को संक्रमित कर रहा है. अब इस जानलेवा और भयानक वायरस की चपेट में देश के चर्चित शायर राहत इंदौरी भी आ गए हैं.
भोपाल: कोरोना वायरस लगातार अपना रौद्र रूप दिखा रहा है. संक्रमितों का बढ़ता आंकड़ा लोगों को भय में डाल रहा है और उन्हें खौफजदा कर रहा है. भीषण संक्रमण काल में मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर में उन्हें देर रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शायर राहत इंदौरी ने खुद किया ट्वीट
आपको बता दें कि राहत इंदौरी ने ट्विटर पर लिखा है कि कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है.
इससे पहले राहत इंदौरी के बेटे सतलज इंदौरी ने बताया था कि राहत इंदौरी को इंदौर के ऑरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया है जो कि कोविड स्पेशल अस्पताल है. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी खतरे की कोई बात नहीं है, राहत इंदौरी स्वस्थ हैं.
अरबिंदो हॉस्पिटल में भर्ती हैं राहत इंदौरी
गौरतलब है कि शायर की आयु 70 वर्ष है इसलिए उन्हें डॉक्टरों की सलाह की सबसे अधिक आवश्यकता है. डॉक्टरों का कहना है कि 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोग इस वायरस के अधिक शिकार होते हैं.
क्लिक करें- वेंटिलेटर पर कोरोना पॉजिटिव पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, जानिए कैसी है तबीयत
उल्लेखनीय है कि राहत इंदौरी ने बताया था कि ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं, दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं. एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें. मेरी ख़ैरियत ट्विटर मिलती रहेगी. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का असर काफी तेजी से फैल रहा है. इंदौर भी शुरुआत में कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बनकर उभरा था.