Samsung के नई फोन की प्री-बुकिंग पर दिया जा रहा है ग्राहकों को बड़ा ऑफर
सैमसंग फोन की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को बड़ा ऑफर दे रही है. इस ऑफर के तहत ग्राहक को 4000 से लेकर 5000 रुपये का ई-वाउचर मिल सकता है. जानें किस फोन पर क्या है ऑफर.
नई दिल्ली: Samsung के नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एस20 (Galaxy S20) की प्री-बुकिंग करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. कंपनी ने बताया है कि प्री-बुकिंग करने वाले लोगों को 4000 रुपये वैल्यू के ई-वाउचर का तोहफा देगी.
इसके साथ ही कंपनी ने यह भी अनाउंसमेंट किया है कि यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए दिया जा रहा है. ई-वाउचर का फायदा Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग कराने वाले सभी कस्टमर्स ले सकेंगे.
4000 रुपए तक का ई-वाउचर
सैमसंग से मिली जानकारी के मुताबिक प्री-बुकिंग कराने वाले कस्टमर जो S20 डिवाइस की बुकिंग 4 मई से लेकर 20 मई 2020 के बीच करते हैं तो उन्हें 4000 रुपए कीमत वाले ई-वाउचर के लिए एलिजिबल होंगे. बता दें कि इस ई-वाउचर का यूज दूसरे गैलेक्सी प्रॉडक्ट्स खरीदने में किया जा सकता है.
शानदार ऑफर के लिए 15 जून तक खरीदें
S20 स्मार्टफोन का प्री-बुकिंग कराने वाले कस्टमर भारत में Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra खरीदने पर अपग्रेड ऑफर के तहत 5000 रुपए तक का एक्स्ट्रा बोनस दिया जा सकता है. इतना ही नहीं, अगर ऐसे कस्टमर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के क्रेडिट कार्ड (Credit Card) या डेबिट कार्ड (Debit Card) से S20 स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आपको 6000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. कंपनी का कहना है कि इन डिवाइस पर कस्टमर कुल 16000 रुपए तक का बेनिफिट ले सकते हैं.
Xiaomi करने जा रही है Mi 10 भारत में लॉन्च.
जाने फोन की कीमत
Galaxy S20: 70,500 रुपए
Galaxy S20+: 77,900 रुपए
Galaxy S20 Ultra: 97,900 रुपए
Galaxy Buds+ पर भी ऑफर
प्री-बुकिंग कराने वाले कस्टमर को Galaxy Buds+ पर भी शानदार ऑफर दिया जा रहा है. कंपनी ने Galaxy S20+ और S20 Ultra की प्री-बुकिंग करने वाले कस्टमर्स को 11,990 रुपये कीमत वाला Galaxy Buds+ सिर्फ 1999 रुपए में दे रही है. इसी तरह, Galaxy S20 की प्री-बुकिंग वाले कस्टमर यह डिवाइस 2999 रुपए में खरीद सकते हैं. यह ऑफर 15 जून तक वैलिड है.