Xiaomi करने जा रही है Mi 10 भारत में लॉन्च

लॉकडाउन 3.0 के साथ ही भारत सरकार ने लॉकडाउन के नियमों में थोड़ी ढील दी है. जिसके बाद Xiaomi ने Mi 10 को लॉन्च करने की बात कही है. कोरोना की वजह से कई फोन की लॉन्चिंग रोकी जा चुकी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 5, 2020, 04:50 PM IST
    • 6.67 इंच और 1080 x 2340 पिक्सल का HD+ डिस्प्ले
    • Android v10 (Q) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है
    • 12 जीबी का रैम और 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज
 Xiaomi करने जा रही है Mi 10 भारत में लॉन्च

नई दिल्ली: कोरोना महामारी से निपटने के लिए देशभर में लंबे समय से लॉकडाउन लगा हुआ है लेकिन लॉकडाउन 3.0 में कई तरह की छूट भी दी जा रही है. 

बता दें कि लॉकडाउन में मिल रहे छूट के बीच Xiaomi ने Mi10 को लॉन्च करने जा रही है. इस फोन को फरवरी महीने में चीन में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने Mi 10 सीरीज को इटली, फ्रांस, जर्मनी में इस साल मार्च में लॉन्च किया था. लेकिन भारत में लॉन्चिंग से पहले ही लॉकडाउन लग गया जिसके बाद इसे भारत में लॉन्च नहीं किया गया. 

फोन के फीचर्स
Xiaomi Mi 10 एक बढ़िया स्मार्टफोन फोन है. इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच और 1080 x 2340 पिक्सल का HD+ डिस्प्ले है, जिसका रेशियो 19.5:9 है. Mi 10 स्मार्टफोन में 12 जीबी का रैम और 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज है. Xiaomi का यह हैंडसेट Android v10 (Q) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. 

कोरोना की वजह से Apple अगले साल अपना नया 5G फोन लांच करेगा.

यह फोन octa-core स्नेपड्रैगन 865 SoC की पावर से चलता है. इसमें अड्रेनो (Adreno 650) जीपीयू दिया गया है. Xiaomi Mi 10 स्मार्टफोन को पावर देने के लिए4780 mAh बैटरी दी गई है. इसमें बायर और बिना बायर तेजी से चार्ज होने की सुविधा दी गई है. Xiaomi Mi 10 स्मार्टफोन में अपर्चर F1.69 के साथ 20.0 मेगापिक्सल प्राइमरी और 108+13+2+2 MP मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला कैमरा सेटअप है. इस स्मार्टफोन में रोशनी वाला सेंसर, Gyroscope सेंसर दिया गया है. यह फोन 5जी को सपोर्ट करता है. इसमें जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं.

फोन की कीमत
चीन में इस फोन की कीमत 3,999 युआन है. पर अभी भारत में फोन की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन जानकार इसकी कीमत 42 से 45 हजार के करीब बता रहे हैं. 

ट्रेंडिंग न्यूज़