नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण 2020 में कई फिल्में सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ही रिलीज कर दी गईं. जबकि कुछ फिल्मों की रिलीज डेट ही टाल दी गई. इन्हीं में से एक रणवीर सिंह की आगामी फिल्म '83' भी थी. हालांकि, अब लंबे इंतजार के बाद अब आखिरकार कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

4 जून को रिलीज होगी फिल्म


रणवीर सिंह के अभिनय से सजी इस सपोर्ट्स ड्रामा फिल्म को अब 4 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाने वाला है. इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि करते हुए अब रणवीर सिंह ने भी जानकारी दी है.



रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए इसके साथ लिखा, 'फिल्म 4 जून को हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है'


ये भी पढ़ें- Aamir Khan की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का आखिरी शेड्यूल कारगिल में होगा शूट


कपिल देव के किरदार में दिखेंगे रणवीर


फिल्म में रणवीर को पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा. फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण को भी देखा जाने वाला है. वह फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी देव का किरदार अदा करती हुई दिखेंगी. यह फिल्म 1983 में खेले गए वर्ल्ड कप पर आधारित है.


भारत की ऐतिहासिक जीत दिखाई फिल्म


1983 के विश्व कप की जीत ने भारत को खेल की दुनिया में जगमगाता सितारा बना दिया था और फिल्म '83' में क्रिकेट की दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाले भारतीय कप्तान कपिल देव के सफर को दर्शाया जाएगा.


लंबे समय से था इंतजार


इस फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है. फिल्म दीपिका पादुकोण, कबीर खान, विष्णु वर्धन इंदुरी, साजिद नाडियाडवाला, फैंटम फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और '83' फिल्म लिमिटेड द्वारा निर्मित है. रणवीर के फैंस काफी समय से इस फिल्म की रिलीज डेट के इंतजार में थे.


अप्रैल में रिलीज होने वाली थी फिल्म


पहले कहा जा रहा था कि इस फिल्म को इसी साल 2 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा. हालांकि, अब मेकर्स ने इसे जून में पेश करने का फैसला किया है.


ये भी पढ़ें- होली पर रिलीज होगी लव रंजन की अपकमिंग फिल्म, लेकिन कब?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.