प्रवासी मजदूरों के सपोर्ट में आए रितेश देशमुख, ट्वीट कर कहीं ये बात
कोरोना वायरस की चपेट से तो पूरा देश लड़ रहा है लेकिन इससे सबसे ज्यादा प्रभावित मजदूर वर्ग के लोग हुए हैं. ऐसे लोग जो दिहाड़ी मजदूरी कर अपना जीवन निर्वाह कर रहे थे.
मुंबई: लॉकडाउन की वजह से सरकार व प्रशासन सबसे घरों में रहने की अपील करते देखे जा रहे हैं. ऐसे में जो प्रतिदिन की कमाई से अपना और अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं वो रोटी के लिए भी तरस रहे हैं. अब देश में लगे लॉकडाउन 3.0 में सरकार ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई है.
बेटे आरिन संग मिल माधुरी ने गाया गाना, लिंक पर क्लिक कर जानें पूरी खबर.
ऐसे में दो तरह की बातें सुनने को मिल रही है, एक तो जो सरकार से अपील कर रही है कि मजदूरों से ट्रेन के किराए नहीं लिए जाए और दूसरे वो जो इसे सही बता रहे हैं.
इसी बीच फिल्म एक्टर रिेतेश देशमुख ने भी प्रवासी मजदूरों के लिए एक ट्वीट किया है. रितेश ने ट्वीट कर एक तस्वीर साझा की है जिसमें एक मजदूर अपनी मां को अपने गोद में लेकर चलते हुए दिखाए दे रहे हैं. रितेश ने तस्वीर के साथ लिखा कि एक देश के नाते हमें इनकी मदद करनी चाहिए और सरकार को भी इनके घर तक फ्री में पहुंचाना चाहिए. साथ ही रितेश ने लिखा कि ये मजदूर पहले से ही पैसे और जगह की तंगी को झेल रहे हैं. कोरोना के चलते पहले से ही कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं. रितेश के इस ट्वीट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. कोई उनकी बात से सहमत हैं तो कुछ असहमत हैं.
लेकिन आपको बता दें कि मजदूरों से कोई किराया नहीं लिया जा रहा है क्योंकि टिकट की कोई डायरेक्ट बिक्री हो ही नहीं रही है. सिर्फ उन मजदूरों को ट्रेनों से घर वापसी करवाया जा रहा है जिसका नाम राज्य सरकार ने सौंपा है और इस बात की पुष्टि खुद रेलवे ने भी की है.