बेटे आरिन संग मिल माधुरी ने गाया गाना

IForIndia को सपोर्ट करने के लिए तमाम सितारे व सेलिब्रिटी आगे बढ़कर इससे जुड़ रहे हैं और अपना सहयोग दे रहे हैं. इसी को सपोर्ट करने के लिए माधुरी दीक्षित ने बेटे आरिन के साथ मिलकर गाना गाया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 5, 2020, 11:12 AM IST
    • माधुरी ने बेटे संग गाया गाना
    • आरिन बजा रहे पियानो
बेटे आरिन संग मिल माधुरी ने गाया गाना

मुंबई: कोविड-19 की वजह से प्रभावित लोगों की मदद के लिए फिल्मी सितारों ने एक नया मुहिम छेड़ा है. हर एक स्टार आई फॉर इंडिया के नाम से इस मुहिम से जुड़े दिख रहे हैं और इसके साथ ही लोगों से भी इससे जुड़ने की अपील करते दिख रहे हैं.

हर एक सेलिब्रिटी ने अपने सोशल हैंडल से लोगों से इस मुहिम से जुड़ने को कह रहे हैं. इसी कड़ी से जुड़ते हुए बॉलीवुड डीवा माधुरी दीक्षित ने बेटे आरिन नैने संग मिलकर गाना गाया. मां-बेटे की यह जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है. जिसमें माधुरी इंग्लिश गाना गा रही है और बेटा आरिन पियानो बजा रहा है.

कथित गर्लफ्रेंड संग सलमान खान गरीबों तक पहुंचा रहे जरूरी सामान.

यह मुहिम फैसबुक के जरिए फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर और जोया अख्तार मिलकर चला रहे हैं. आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, आमिर खान से लेकर हर एक बड़ा स्टार जुड़ा हुआ है. पहले से ही हर स्टार सामने आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पीएम राहत कोष में अपना योगदान दिया और इसके अलावा भी कई तरह से लोगों व संस्थानों की मदद से जरूरतमंदों के बीच खाना व राशन बांट रहे हैं.

बता दें कि इस मुहिम से इकट्ठा किए गए पैसे को कोरोना की वजह से प्रभावित लोग जिन्हें खाना व जरूरत की चीजों की कमी आ रही है उनकी मदद की जा रही है.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़