नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) बेशक अभिनय की दुनिया से अभी बहुत दूर हैं, लेकिन उन्होंने अभी से लोगों को अपनी दिलकश अदाओं का दीवाना बना रखा है. शनाया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने फॉलोअर्स के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेली डांस करती दिखीं शनाया


शनाया का इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) देखकर लगता है कि उन्हें डांस का बेहद शौक है. वह अक्सर डांस करते हुए अपनी वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं.



अब एक बार फिर से उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस उनके दीवाने हो गए हैं. इस वीडियो में शनाया को बेली डांस करते हुए देखा जा रहा है.


ये भी पढ़ें- हिमांशी खुराना ने दिखाई ऐश्वर्या राय जैसी अदाएं, क्या आपने देखा ये खूबसूरत Video?


शनाया ने किया दो अलग-अलग स्टाइल में डांस


शनाया ने बीते शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इसमें एक जगह उन्हें अकेले डांस करते देखा जा रहा है, जबकि दूसरे कुछ सेकंड में वह अपने कोरियोग्राफर के साथ दिख रही हैं. शनाया ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'एक गाना, दो अलग-अलग स्टाइल में.'


फैंस ने कहा बेबी शकीरा


अब सोशल मीडिया यूजर्स उनके डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कई यूजर्स ने उन्हें बेबी शकीरा भी कहने लगे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स ने उनकी तुलना नोरा फतेही से भी कर डाली है.


जल्द बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं शनाया


कुछ समय पहले संजय कपूर ने शनाया के बॉलीवुड डेब्यू पर भी खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि अगर कोरोना वायरस (Corona Virus) न फैला होता तो शनाया अब तक इंडस्ट्री में कदम रख चुकी होतीं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है जल्द ही शनाया को बड़े पर्दे पर देखा जा सकता है.


ये भी पढ़ें- Hazel keech Special: युवराज सिंह ने गुस्से में की थी ऐसी हरकत, जानिए फिर कैसे हुई शादी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.