मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे थे. उनके फैंस, करीबी ये मानने को तैयार नहीं थे कि सुशांत आत्महत्या कर सकता है और इसके बाद सोशल मीडिया पर एक मुहिम चलाई गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुशांत की मौत के कुछ समय बाद उनके परिवार वालों ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को उनकी हत्या का आरोपी बताया और इंसाफ की गुहार लगाई. सुशांत के पिता ने रिया पर पैसे लेने और सुशांत को जहरीली दवा देने का गंभीर आरोप लगाया. इस बीच फैंस और करीबी लगातार सुशांत के लिए CBI जांच की मांग कर रहे थे. 19 अगस्त को सुशांत केस को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच की मंजूरी भी दे दी.



इसके साथ ही बॉलीवुड में चल रहे ड्रग्स सप्लाई को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने तीन दिन तक लगातार रिया से पूछताछ की.


Kangana in Mumbai: आज मुंबई पहुंचने से पहले कंगना ने गिराया ट्वीट बम, लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.



राधिका आप्टे



शिवानी दांडेकर



क्योंकि रिया पर सुशांत को ड्रग्स देने के भी आरोप लगाए गए हैं. पूछताछ के तीसरे दिन नारकोटिक्स की टीम ने रिया को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन रिया की गिरफ्तारी के बाद कई बॉलीवुड स्टार्स रिया के सपोर्ट में मुहिम चलाते नजर आ रहे हैं जिसमें विद्या बालन, शबाना आजमी, फरहान अख्तर और भी कई सितारे शामिल हैं.



इस मुहिम पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपनी प्रतिक्रिया दी.