मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझाने का जिम्मा अब CBI के हाथों में सौंपा जा चुका है. लेकिन सुशांत का केस हर दिन कुछ नया और चौंकाने वाला खुलासा करता दिख रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक मीडिया एजेंसी ने सुशांत की डायरी हाथ लगने की बात कही है जिसमें यह खुलासा किया गया है कि उनकी डायरी के आखिरी के कई पन्ने फाड़े गए  हैं. जिसे लेकर लोगों का शक और गहराता जा रहा है. 


बता दें कि इस पर सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी का बयान आया कि सुशांत अकसर डायरी में हर चीज लिखा करते थे लेकिन जब उन्हें अपनी कोई लिखी बात पसंद नहीं आती थी तो वह डायरी से पन्नों को फाड़ दिया करते थे. इतना ही नहीं उनके दोस्त ने यह भी बताया कि जब मुंबई पुलिस सुशांत के फ्लेट पहुंची थी तो उन्हें करीब 20 डायरियां सौंपी गई थी और इसके अलावा कुछ चिट्स भी थे जिसकी फोटोज भी मुंबई पुलिस ने ली.


आरोपी परिवार: सुशांत केस में ये हैं सीबीआई के छह आरोपी.


सुशांत की डायरी से एक नाम सामने आने की भी बात कहीं गई लेकिन उस नाम का खुलासा नहीं किया गया है.


सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता ने भी एक इंटरव्यू में इस बात को स्वीकारा था कि सुशांत अपनी डायरी में हर चीज लिखते हैं और इसके अलावा वह अपने अगले पांच साल का प्लान भी डायरी में लिखा करते थे.


सुशांत की जांच में सीबीआई ने अपना काम शुरू कर दिया है और 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इन छह लोगों में इंद्रजीत चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, रिया चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, सैम्युअल मिरांडा, श्रुति मोदी के नाम शामिल हैं. बता दें कि बिहार की एसआईटी टीम को लीड करने के लिए पहुंच IPS विनय तिवारी को क्वारनटीन से हटा दिया गया है और वह आज पटना लौट रहे हैं.


सुशांत का यह केस अब मुजफ्फरपुर की  गगनदीप सिंह ‘गंभीर’ करेंगी. गगनदीप पिछले डेढ़ सालों से CBI में कार्यरत है और उन्होंने कई हाईप्रोफाइल केस की जांच की है.