`सूरज पर मंगल भारी` में दिख रही है दिलजीत और मनोज की जबरदस्त एक्टिंग
दिवाली के मौके पर लगातार बॉलीवुड की कई फिल्में रिलीज की जा रही है. लक्ष्मी बॉम्ब, लूडो, छलांग के साथ ही `सूरज पर मंगल भारी` का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
नई दिल्ली: लक्ष्मी बॉम्ब और लूडो के बाद फिल्म सूरज पर मंगल भारी का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. पंजाबी सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ इस फिल्म में लीड रोल में नजर आ रहे हैं.
सूरज पर मंगल भारी का ट्रेलर रिव्यू
दिलजीत दोसांझ और मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म सूरज पर मंगल भारी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है. यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है. इसमें मनोज बाजपेयी मंगल की भूमिका में है तो दिलजीत सूरज बनकर मंगल पर भारी बनने की तैयारी कर रहे हैं.
बदले की कहानी
फिल्म 1995 की पारिवारिक कॉमेडी बताई जा रही है. फिल्म में बदले की कहानी है जो दिलजीत मनोज बाजपेयी से लेते हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि मनोज की वजह से दिलजीत की शादी टूट जाती है. जिसका बदला दिलजीत उनकी बहन को ही अपनी गर्लफ्रेंड बनाकर लेते हैं.
कॉमेडी फिल्मों को लेकर दिलजीत का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा रहा है और उन्हें लोग इस रूप में पसंद भी करते हैं.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234