सुशांत के लिए श्वेता ने `ग्लोबल प्रेयर मीट` का आयोजन किया, गायत्री मंत्र का होगा जाप
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सच्चाई अब तक सामने नहीं आई है. तमाम कोशिशों के बाद आखिरकार सुशांत केस की जांच सुप्रीम कोर्ट ने CBI के हाथों में सौंप दी है. सुशांत की बहन श्वेता ने सुशांत के लिए 22 अगस्त को `ग्लोबल प्रेयर मीट` का आयोजन किया है.
मुंबई: सुशांत की मौत को करीब ढ़ाई महीने हो चुके हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर उनके परिवार समेत पूरा देश न्याय की मांग कर रहा था और आखिरकार 19 अगस्त को सुशांत का केस मुंबई पुलिस के हाथों से सीबीआई को दे दी गई है. जिसके बाद से उनको चाहने वाला हर कोई सच के सामने आने का इंतजार कर रहा है.
इस बीच सुशांत के पिता के साथ उनकी बहनें भी लगातार सोशल मीडिया पर अपनी बात रख रही थीं. जिसमें उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. श्वेता लगातार लोगों से एकजुट होकर सीबीआई जांच की मांग करने की अपील कर रही थी जो अब पूरी हो चुकी है. जिस पर श्वेता ने ट्वीट कर एक उम्मीद भी जताई.
सुशांत केस की जांच के लिए मुंबई पहुंची CBI की SIT टीम.
एक बार फिर श्वेता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. श्वेता ने सुशांत के लिए शनिवार सुबह 11 बजे से गायत्री मंत्र के जाप का आयोजन किया है. श्वेता ने लिखा कि एक साथ आते हैं और जब इससे जुड़ने के लिए बिल्कुल फ्री हैं. गायत्री मंत्र शुद्धिकरण में मददगार है. यह नकारात्मकता को दूर भगाता है. आइए इसके लिए प्रार्थना करते हैं. और भगवान हमें सच्चाई के लिए लड़ने का साहस दें.
यह 108 गायत्री मंत्र जाप का आयोजन ग्लोबलस्तर पर किया जा रहा है.