आसनसोल: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के 3 महीने से ज्यादा हो गया है. लेकिन उनके फैंस और उनको चाहने वालों के दिलों में वह आज भी बसते हैं. पश्चिम बंगाल के आसनसोल के एक मूर्तिकार ने उन्हें खास तरीके से ट्रिब्यूट दिया है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मूर्तिकार सुकांतो रे ने सुशांत का एक वैक्स स्टैच्यू बनाई है. खबरों की मानें तो यह सुशांत की पहली वैक्स स्टैच्यू है. बता दें कि मूर्तिकार ने गुरुवार को इस स्टैच्यू का अनावरण किया.


लंदन के मैदम तुसाद वास्क म्यूजियम में दुनिया के कई सेलिब्रिटी के साथ भारत के भी कई सेलिब्रिटी की स्टैच्यू लगी हुई है. उसी के तर्ज पर सुकांतो ने अपने घर में ही मोम की मूर्तियां बनाकर एक म्यूजियम खोल रखी है. यह म्यूजियम आम लोगों के लिए भी खोला गया है.


ट्वीट कर PM मोदी ने विराट से कहा मुझे यकीन है कि आप बेहतरीन पैरंट्स बनेंगे, लिंक पर क्लिक कर पूरी खबर पढ़ें.


सुशांत की यह स्टैच्यू सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. लोग सुकांतो के काम की तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं.


सुकांतो ने अपने घर में अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, ममता बनर्जी, रविंद्र नाथ टैगोर, रोनाल्डो, सुभाष चक्रवर्ती, ज्योति बसु जैसे कई महान लोगों व सेलिब्रिटी की मोम की मूर्तियां बनाकर अपनी म्यूजियम में सजा रखा है.