नई दिल्ली. 'कौन बनेगा करोड़पति' एक ऐसा शो है जिसमें लाखों नहीं करोड़ों लोग हर सीज़न में शामिल होने की कोशिश करते हैं और ये सोचते हैं कि इस बार तो ज़रूर मौका मिल जाएगा. लेकिन इस गेम शो के नियम भी मजबूर हैं कि बस सीमित पार्टिसिपेंट्स को ही हर बार मौका दे सकते हैं. अब फिर आ रहा है इस साल का 'कौन बनेगा करोड़पति' आपके लिए ज़िन्दगी बदलने का मौका लेकर. लेकिन इस बार है ये शो थोड़ा हट कर.


एक लाइफलाइन कम है इस बार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना ने सोशल डिस्टेंसिंग को जरूरी बना दिया है इस कारण पार्टिसिपेटरी टीवी शोज़ में ऑडिएंस के लिए अब स्थान नहीं रह गया है. सोशल डिस्टेंसिंग की मजबूरी के कारण 'कौन बनेगा करोड़पति' में भी इस बार ऑडियंस नहीं होगी. इस कारण अब ऑडियंस पोल का विकल्प भी पार्टिसिपेंट्स के लिए मौजूद नहीं होगा. 


कोरोना थीम है इस बार 


इस शो के दो सबसे बड़े आकर्षणों में से एक इसके प्रस्तुतकर्ता अमिताभ बच्चन हैं जो इस शो की प्रसिद्धि और जनता की मांग को देखते हुए अपरिवर्तनीय हैं. सदी के महानायक के साथ यह लोकप्रिय गेम शो बहुत जल्द वापस आ रहा है. शो की तैयारियों वाली तस्वीरें भी सामने आई हैं. नए सीज़न में 'कौन बनेगा करोड़पति' का सेट पहले से काफी अलग रहेगा. ऑडियंस के बिना होने वाली इस शूटिंग में इस बार थीम कोरोना और लॉकडाउन से प्रेरित है.


3 माह पहले हो चुका रजिस्ट्रेशन


इस साल के लिए 'कौन बनेगा करोड़पति' गेम शो का रजिस्ट्रेशन तीन माह पहले ही हो चुका है. केबीसी 2020 इस गेम शो का बारहवां सीज़न है जिसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 मई से शुरू हो कर 22 मई तक चली थी.


ये भी पढ़ेंं. राउत बनाम रनौत:  संजय राउत ने कहा 'हरामखोर लड़की' तो दिया कंगना ने जवाब