सुशांत के बाद सिया ने किया सुसाइड, आखिर क्यों जिंदगी से यूं हार मान रहे हैं युवा?
14 जून को महज 34 साल की उम्र में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और महज कुछ ही दिनों में टिकटॉक स्टार 16 वर्षीय सिया ने फांसी लगाकर दुनिया को अलविदा कह दिया.
नई दिल्ली: न जाने क्यों आज के युवा वर्ग जीवन में आ रहे तनाव और परेशानियों को देखकर जिंदगी से हार मानकर मौत को आसानी से गले लगा रहे हैं. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड से अब तक देश बाहर नहीं निकल पाया और इसी बीच 16 वर्षीय टिकटॉक डांसिंग स्टार सिया कक्कड़ ने आत्महत्या कर सभी को सदमे में डाल दिया.
वजह डिप्रेशन थी, काम का दबाव या फिर कोई और वजह?
इतनी कम उम्र में नाम, शोहरत और पैसा कमा लेने के बाद भी आज युवा वर्ग परेशानियों से घबरा जा रहे हैं. इन युवाओं के पास क्या कोई ऐसा जरिया नहीं होता कि ये अपनी परेशानी बांट सकें? क्या उन्हें अपनी इमेज की फिक्र होती है, लेकिन क्या ये इमेज उनकी ज़िदंगी से भी ज़्यादा बड़ी चीज है?
सिया ने अपने कामकाज को हैंडल करने के लिए एक एजेंसी को भी हायर किया था. उसके मैनेजर अर्जुन सरीन के मुताबिक इस घटना के एक दिन पहले यानि 24 जून की रात उन्होंने सिया से उसके अगले प्रोजेक्ट के बारे में भी बातचीत की थी. मौत के 20 घंटे पहले सिया ने टिकटॉक पर एक डांस वीडियो भी पोस्ट किया था.
सुशांत की आखिरी फिल्म की रिलीज डेट आउट, फैंस के दिलों को छूने के लिए तैयार.
फिलहाल सुसाइड की वजह का पता नहीं
कुछ दिन पहले 16 जून को भी सिया ने एक अंग्रेज़ी गाने पर एक पोस्ट डाली थी जिसके बोल कुछ ऐसे थे ‘तुम ने कहा था कि तुम्हें मुझसे प्यार है, तुम पर यकीन करके तो क्या मैंने गल्ती की?’ इसी पोस्ट के नीचे जो फैन्स उसे आई लव यू लिख रहे थे आज सिया की ख़ुदकुशी की खबर आने के बाद वो बेहद सदमे में हैं. पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक सिया लॉकडाउन के दौरान घर पर ही थी और पिछले 4-5 दिनों से डिप्रेशन में थी.
फैंस सदमे में
फिलहाल फैन्स स्तब्ध हैं, लोगों के लिए इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि ये हंसता-खिलखिलाता चेहरा भी चला गया. सबकी जुबान पर एक ही सवाल है कि आखिर वो कौन सी तकलीफ थी जो सिया के खुशमिज़ाज हौसले पर भारी साबित हुई?