नई दिल्ली.   जो भाग्य विधाता हैं, वही तो भाग्य का फैसला करेंगे. हॉरर कॉमेडी फिल्म 'लक्ष्मी बम' फिल्म के निर्माता कोई भी हों, भाग्य विधाता तो दर्शक ही हैं और यही दर्शक सोशल मीडिया पर जब लक्ष्मी बम के बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं तो यह इस फिल्म के भाग्य पर सवालिया निशान ज़रूर खड़ा करता है. बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की नई फिल्म 'लक्ष्मी बम' की स्क्रिप्ट लिखी जायेगी और अब उस पर H लिखा होगा या F, ये देखने वाली बात होगी.


क्यों हुआ विवाद 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर क्यों उठ रही है अक्षय कुमार की नई फिल्म 'लक्ष्मी बम' के बहिष्कार की अपील -इस सवाल का जवाब ये है कि इसमें गलती अक्षय कुमार की नहीं है, फिल्म निर्माता की है. और सच तो ये है कि फिल्म निर्माता के साथ-साथ फिल्म लेखक ने भी बराबर से इस फिल्म को डुबाने की पूरी तैयारी कर रखी है. इन दोनों ने इस फिल्म को मूल फिल्म से अलग दिखाने की 'चतुर' कोशिश में ऐसा परिवर्तन कर दिया है जिसे  दर्शक माफ़ी करने के काबिल नहीं मान रहे हैं.  


विवाद क्या है 


'लक्ष्मी बम' की मूल दक्षिण भारतीय फिल्म 'कंचना' में हीरो राघव है जो कि जाहिर है एक हिन्दू है जबकि इस फिल्म में हीरो का नाम आसिफ है अर्थात हीरो अक्षय कुमार को मुसलमान दिखाया गया है किन्तु हीरो की ब्याहता प्रिया (कियारा अडवाणी) एक हिन्दू लड़की दिखाई गई है. फिल्म के भीतर आसिफ और प्रिया की यह शादीशुदा जवान जोड़ी को लव-जिहाद का एक सफल प्रमोशन माना जा रहा है. हाल ही में तनिष्क के विज्ञापन में भी ऐसी ही एक नासमझ कोशिश की गई थी जो कम्पनी को बड़ी भारी पड़ी है. 


कौन हैं ये शबीना खान


लक्ष्मी बम फिल्म की प्रोड्यूसर हैं शबीना खान.  शबीना खान के बारे में बताते हुए ट्विटर पर दिल्ली हाई कोर्ट के वकील प्रशांत पटेल उमराव कहते हैं कि -''शबीना अफगानी मूल की हैं और कश्मीरी अलगाववादी हैं. वो कश्मीर और धारा 370 पर निरंतर भारत देश तथा भारत सरकार के विरुद्ध बयान देती आई हैं. इसलिये अगर इस फिल्म के जरिए उन्होंने लव जिहाद को प्रमोट किया है तो इसमें हैरानी की कोई बात नहीं.''   


अक्षय देशप्रेमी हैं, देशद्रोही नहीं!


ट्विटर पर #ShameOnUAkshayKumar हो रहा है ट्रेंड. दरअसल इसमें भी थोड़ा झोल है. राष्ट्रवादी अक्षय कुमार के विरोध में तैयार खड़े एक बड़े फ़िल्मी गैंग ने मौके का फायदा उठाया है और इस ट्रेंड को शुरू कराके इसको सफल बनाने की दिशा में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. ऊपर से ये नज़र आ रहा है कि दर्शक सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का विरोध कर रहे हैं पर इस कारण 'लक्ष्मी बम' का ही नुकसान होना है, अक्षय कुमार का नहीं क्योंकि देश की जनता जानती है कि अक्षय देश और देश की सेना को बहुत प्यार करते हैं और वो देशप्रेमी हैं, देशद्रोही नहीं!


. ये भी पढ़ें.:  नौकरी वालों के लिए कार खरीदने का बेस्ट ऑफर: टोयोटा लो, तीन माह की ईएमआई मत दो


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में.


डाउनलोड करिए ज़ी हिंदु स्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link -


https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link -


https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234