नौकरी वालों के लिए कार खरीदने का बेस्ट ऑफर: टोयोटा लो, तीन माह की ईएमआई मत दो

टोयोटा कम्पनी ने नौकरीपेशा कर्मचारियों के लिए एक बहुत बढ़िया पेशकश दी है.. यदि आप कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ले लीजिये टोयोटा, नहीं देने पड़ेगी आपको तीन माह की ईएमआई..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 17, 2020, 02:36 PM IST
    • ये है फेस्टिव सीज़न ऑफर
    • कम्पनी ने की ऑफर की घोषणा
    • दे रहे हैं विभिन्न खंडों के विशेष ऑफर
नौकरी वालों के लिए कार खरीदने का बेस्ट ऑफर: टोयोटा लो, तीन माह की ईएमआई मत दो

नई दिल्ली.     नौकरीपेशा लोगों के लिए कार खरीदने का ये आसान मौक़ा है.  तीन माह की ईएमआई की बचत छोटी-मोटी बचत नहीं है. यह बचत पैंतालीस से पचहत्तर हज़ार रुपये तक की बचत का अवसर आपको प्रदान कर रही है. टोयोटा कम्पनी ने दिया है ये बड़ा ऑफर जिसके मुताबिक़ यदि आप टोयोटा की कार खरीदेंगे तो आपको तीन महीने की EMI की छूट मिलेगी. 

ये है फेस्टिव सीज़न ऑफर 

बहुत इंतज़ार कर लिया आपने, अब आ गया है समय जब आप खरीद सकते हैं एक अदद अच्छी सी कार अपने लिए और अपने परिवार के लिए. टोयोटा ख़ास तौर पर नौकरी करने वाले लोगों के लिए ये ऑफर लाया है या इस बात को ऐसे कहें यह फेस्टिव सीज़न ऑफर लाया है आपके लिए कार खरीदने का एक बेहतरीन अवसर.  

कम्पनी ने की घोषणा 

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने हाल ही में ये घोषणा की है जो कि नौकरीपेशा मध्यमवर्गीय लोगों के लिए एक खुशखबरी से कम नहीं है. कम्पनी ने अपने वक्तव्य में कहा है कि फेस्टिव सीजन से पहले सरकारी और निजी क्षेत्र दोनों में नौकरी कर रहे कर्मचारियों हेतु कम्पनी द्वारा यह विशेष पेशकश की गई है. इस ऑफर  के अंतर्गत टोयोटा अपनी कार खरीदने वाले ग्राहकों को तीन महीने की ईएमआई से मुक्ति का विशेष उपहार दे रही है . इतना ही नहीं, कई अन्य सरल फाइनेंस के कई विकल्प भी उनको उपलब्ध कराये जाएंगे. 

दे रहे हैं विभिन्न खंडों के विशेष ऑफर 

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सेल्स एंड सर्विस) नवीन सोनी ने मीडिया से बताया कि - टोयोटा कंपनी में सदा ही हमारा प्रयास रहता है कि हम बड़ी बिक्री की दिशा में सोचते हुए अपने ग्राहकों के विभिन्न खंडों के आकर्षक ऑफर दे सकें. उन्होंने आगे कि आज जब हम सभी को सुरक्षित यात्रा के विकल्प की आवश्यकता है, हमारी कम्पनी का ये ऑफर वेतनभोगी ग्राहकों की यात्रा की जरूरतों को पूरा करने में बहुत उपयोगी होगा. 

ये भी पढ़ें:   सबसे हॉट डॉक्टर से इलाज कराने के लिए बीमार पड़ते हैं दुनिया के लोग 

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में.

डाउनलोड करिए ज़ी हिंदु स्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link -

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...

iOS (Apple) Link -

https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़