नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने लोकपाल के आदेश को चुनौती देने वाली एमसीडी की याचिका पर सोमवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से उसका रुख पूछा है. दरअसल एमसीडी के अधिकारियों पर दिल्ली में अनधिकृत निर्माण का आरोप लगा था, जिसके बाद लोकपाल ने इस मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, एमसीडी ने लोकपाल के आदेश को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी, जिसपर सुनवाई करते हुए अदालत ने सीबीआई से उसका रुख पूछा है. इसके अलावा अदालत ने इस मामले में केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की रिपोर्ट पेश करने का भी निर्देश दिया है.


अदालत के समक्ष फाइल पेश करने का आदेश
न्यायमूर्ति प्रतिभा एम. सिंह ने कहा, 'मैं केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की रिपोर्ट देखना चाहती हूं, यह तय करने के लिए कि जांच आगे बढ़नी चाहिए या नहीं ...अंतरिम राहत देने पर विचार करने के लिए सीवीसी रिपोर्ट के साथ लोकपाल की फाइल अदालत के समक्ष पेश की जाए.'


अदालत ने यह भी कहा कि लोकपाल को मिली शिकायत ग्रीन पार्क क्षेत्र और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के तीन अधिकारियों के बारे में थी, जबकि आदेश सभी अधिकारियों और पूरे दक्षिण क्षेत्र से संबंधित था.


मामले की सीबीआई जांच का दिया था आदेश
लोकपाल के समक्ष यह कार्यवाही दिसंबर 2021 में समाजवादी युवजन सभा के पूर्व महासचिव विक्रम सिंह सैनी की शिकायत पर शुरू हुई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि दक्षिण दिल्ली के एक क्षेत्र में कुछ अधिकारियों के आचरण के कारण कुछ 'अवैध निर्माण' हुए हैं.


पिछले साल लोकपाल ने मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया था, जिसके बाद एमसीडी और इन अधिकारियों ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. मामले पर अगली सुनवाई 17 जनवरी को होगी.
(इनपुट: भाषा)


इसे भी पढ़ें- जोशीमठ में भूस्खलन के लिए कौन है जिम्मेदार? परियोजना की सुरंग पर NTPC ने कही ये बात



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.