केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन की पत्नी को मिली अंतरिम जमानत, जानिए क्या है मामला
दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन को दिल्ली की एक स्पेशल कोर्ट ने पीएमएलए मामले में अंतरिम जमानत दे दी है.
नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की पत्नी पूनम जैन (Poonam Jain) को अंतरिम जमानत दे दी. अदालत ने अंतरिम जमानत (Interim Bail) देते हुए कहा कि जांच के दौरान उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था.
सत्येंद्र जैन के खिलाफ ईडी के पास पर्याप्त सबूत
प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने कहा है कि उसके पास यह साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं कि जैन और उनका परिवार मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) में शामिल थे और उन्होंने अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से 1,62,50,294 रुपये की आय से अधिक संपत्ति अर्जित की.
जमानत याचिका में चिकित्सा आधार का हवाला
सत्येंद्र जैन ने जमानत की अर्जी दाखिल की थी, उन्होंने इसे वापस ले लिया. उन्होंने जमानत याचिका में चिकित्सा आधार का हवाला दिया था. उनके वकील ने कहा कि जैन को अस्पताल से छुट्टी मिल रही है, वे अंतरिम जमानत के लिए आवेदन वापस लेना चाहते हैं.
वर्तमान मामला 2017 में आरोपियों के खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए मामले पर आधारित है.
उक्त प्राथमिकी में आरोपों के अनुसार, सत्येंद्र जैन ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) में एक मंत्री के रूप में पदस्थापित और कार्य करते हुए, उन्होंने 14 फरवरी, 2015 से 31 मई, 2017 की अवधि के दौरान अन्य व्यक्तियों और उनके परिवार (Family) के सदस्यों अर्थात उनकी पत्नी पूनम जैन, अजीत प्रसाद जैन, सुनील कुमार जैन, वैभव जैन और अंकुश जैन की मदद से आय के ज्ञात स्रोतों के अनुपात में 1,62,50,294 रुपये की संपत्ति अर्जित की थी.
इसे भी पढ़ें- सांसद अतुल राय को बड़ी राहत, अदालत ने सभी मामलों में किया बाइज्जत बरी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.