नई दिल्ली: पिछले साल कोरोना महामारी के लिए स्थगित किये गए ओलंपिक खेलों का आयोजन अब इस साल टोक्यो में होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

23 जुलाई से जापान के टोक्यो शहर में दुनिया की सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता ओलंपिक गेम्स का उद्घाटन होने जा रहा है. भारत के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए मोदी सरकार ने एक अभियान की शुरुआत की है.


किरण रिजीजू ने ‘चीयर अप’ अभियान शुरू किया


खेल मंत्री किरेन रिजीजू ने ओलंपिक जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के लिये शनिवार को ‘चीयर अप’ अभियान की घोषणा की और लोगों से इन खिलाड़ियों का समर्थन करने की अपील की जो 23 जुलाई से शुरू हो रहे तोक्यो खेलों में शिरकत करेंगे.


भारत के अब 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया है और रीजीजू ने कहा कि लोग अपना समर्थन दिखा सकें, इसके लिये देश में 6000 से ज्यादा सेल्फी प्वाइंट बनाये जायेंगे.


ओलंपिक सेल्फी पॉइन्ट की शुरुआत


किरण रिजीजू ने ‘सीआईआई-स्पोर्टसकॉम इंडस्ट्री कंफेडरेशन’ द्वारा आयोजित वर्चुअल बातचीत में कहा कि मैंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है और उन्होंने तुरंत ही ओलंपिक सेल्फी प्वाइंट के लिये देश भर में 6000 रेलवे स्टेशनों पर जगह दे दी.


उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी ‘चीयर अप’ चिन्ह के साथ सेल्फी फोटो ली ताकि अन्य भी इस अभियान से जुड़े और तोक्यो जाने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन हो.


खेल देश की सबसे बड़ी सॉफ्ट पॉवर


किरण रिजिजू ने कहा कि मैं ओलंपिक आंदोलन चाहता था और ओलंपिक की अहमियत सभी को समझ आनी चाहिए। खेल किसी देश की सबसे बड़ी ‘सॉफ्ट पॉवर’ है.


ये भी पढ़ें- India Tour of Srilanka: श्रीलंका में सीमित ओवरों की सीरीज में चयनकर्ता इस तरह लेंगे युवा खिलाड़ियों का 'टेस्ट'


बैडमिंटन के मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा कि तोक्यो जाने वाले भारतीय खिलाड़ी पिछले दलों की तुलना में काफी आत्मविश्वाव से भरे हैं.


उन्होंने कहा कि आज मैं पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि टीम का प्रत्येक सदस्य अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म के लिये ट्रेनिंग कर रहा है और संभवत: पदक जीतेगा और अगर वे पदक नहीं जीत पाते या फिर अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो वे काफी निराश होंगे.


पूर्व हॉकी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एमएम सौमाया ने कहा कि इन दिनों हॉकी में हमारे पास दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ कोच जुड़े हुए है और हमारे पुरूष और महिला खिलाड़ी सही हाथों में हैं.


इस सत्र में लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग, भारतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष और रियो 2016 की रजत पदक विजेता दीपा मलिक और स्पोर्ट्सकॉम इंडस्ट्री कंफेडेरेशन के अध्यक्ष जलज दानी मौजूद थे.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.