India Tour of Srilanka: श्रीलंका में सीमित ओवरों की सीरीज में चयनकर्ता इस तरह लेंगे युवा खिलाड़ियों का 'टेस्ट'

श्रीलंका दौरे पर ईशान किशन, नीतीश राणा, देवदत्त पडिक्कल, चेतन सकारिया और सूर्यकुमार यादव समेत तमाम युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 26, 2021, 04:44 PM IST
  • कुरुविला और देवाशीष मोहंती जाएंगे श्रीलंका
  • राहुल द्रविड़ होंगे श्रीलंका दौरे पर कोच
India Tour of Srilanka: श्रीलंका में सीमित ओवरों की सीरीज में चयनकर्ता इस तरह लेंगे युवा खिलाड़ियों का 'टेस्ट'

नई दिल्ली: भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा अगले महीने 13 जुलाई से शुरू होगा. इस दौरे पर शिखर धवन टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे और भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान होंगे.

श्रीलंका दौरे पर ईशान किशन, नीतीश राणा, सूर्यकुमार यादव समेत तमाम युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. इन खिलाड़ियों के खेल का मूल्यांकन करने के लिए चयनकर्ता भी टीम के साथ श्रीलंका जाएंगे.

अभय कुरुविला और देवाशीष मोहंती जाएंगे श्रीलंका

भारतीय चयन समिति के सदस्य अभय कुरुविला और देवाशीष मोहंती श्रीलंका जाएंगे. चेतन शर्मा क्रिकेट चयन समिति के अध्यक्ष हैं. श्रीलंका दौरे पर अभय और देवाशीष के जाने से विदेश में युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखने में मदद मिलेगी.

श्रीलंका दौरे के माध्यम से बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों की ऐसी फौज तैयार करना चाहता है जो भविष्य में भारतीय टीम को मजबूती दे सके.

राहुल द्रविड़ होंगे श्रीलंका दौरे पर कोच

उल्लेखनीय है कि भारत की मुख्य टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को विराट कोहली की कप्तानी में 5 टेस्ट मैच खेलने हैं.

ये भी पढ़ें- भारत में नहीं इस देश में होगा टी 20 विश्वकप का आयोजन, देखिये पूरा कार्यक्रम

रवि शास्त्री के नेतृत्व में विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, ऋषभ पंत समेत तमाम प्रमुख खिलाड़ी इंग्लैंड में रहेंगे इसलिए राहुल द्रविड़ को अस्थायी कोच बनाकर युवा टीम के साथ श्रीलंका भेजा जा रहा है.

श्रीलंका में टीम इंडिया को 3 टी 20 और 3 एकदिवसीय मैच खेलने हैं. 13 जुलाई से ये श्रृंखला शुरू होगी. श्रीलंका ने भी इस दौरे से पहले कुशल परेरा को नियमित कप्तान बना दिया है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़