गुवाहाटी. असम सरकार जल्द से जल्द एक लाख सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराएगी. अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि फिलहाल नौकरी चाहने वाले 12,000 लोगों की भर्ती 22 सितंबर तक पूरी कर ली जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असम सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि 12,000 लोगों की नई भर्ती मई में पहले से भर्ती 30,000 लोगों के अतिरिक्त होगी, जिससे कुल भर्ती 42,000 हो जाएगी. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा, 'एक लाख नौकरियों का वादा जल्द से जल्द पूरा करने के लिए हम ठोस प्रयास कर रहे हैं, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज (गुरुवार) हमने 22 सितंबर तक 12,000 पदों पर भर्ती पूरी करने का फैसला किया है.'


22 सितंबर को होगा कार्यक्रम
विभिन्न परीक्षाओं और विभिन्न विभागों के तहत नियुक्तियों के लिए चुने गए लगभग 12,000 उम्मीदवारों को औपचारिक रूप से विभिन्न श्रेणियों में सरकारी सेवा में शामिल किया जाएगा. 22 सितंबर के कार्यक्रम में गृह विभाग में आरक्षकों और उपनिरीक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए 5200 नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे.


टॉप अधिकारियों की बैठक
इनके अलावा, लोक निर्माण विभाग के तहत सहायक अभियंता के रूप में शामिल होने के लिए चुने गए 256 व्यक्तियों को भी नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. इसके अलावा, पंचायत और ग्रामीण विकास, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे विभागों के तहत विभिन्न क्षमताओं में शामिल होने के लिए नियुक्ति पत्र भी इस आयोजन में वितरित किए जाएंगे. गुरुवार को हुई बैठक में मुख्य सचिव पवन कुमार बोरठाकुर, विशेष पुलिस महानिदेशक जी.पी. सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव समीर कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी शामिल थे.


ये भी पढ़ें- मैदान पर वापसी करने जा रहे गौतम गंभीर और सहवाग, इन टीमों की करेंगे कप्तानी



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.