4 दिन में तीसरी बार डोली रोहतक की जमीन, आया 2.4 तीव्रता का भूकंप
हरियाणा के रोहतक में एक बार फिर भूकंप के झटके लगे हैं. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.4 आंकी गई है. रात 9.11 बजे रोहतक में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
नई दिल्लीः इस वक्त देश भर में क्या होने वाला है, कोई अंदाजा ही नहीं लग रहा है. भूकंप का आना तो हवा चलने की तरह हो गया है, हर रोज कुछ घंटों के अंतराल में देश के किसी न किसी हिस्से की जमीन खिसक जा रही है. क्यों खिसक रही है इसके कारण से सभी अनजान हैं. शनिवार रात 9 बजे करीब एक बार फिर हरियाणा के रोहतक में जमीन कांप गई.
जमीन से 5 किमी अंदर था केंद्र
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के रोहतक में एक बार फिर भूकंप के झटके लगे हैं. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.4 आंकी गई है. रात 9.11 बजे रोहतक में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके हल्के ही थे, लेकिन इसका अहसास होने पर लोग घरों से बाहर निकल आए. भूकंप का केंद्र रोहतक में जमीन से 5 किलोमीटर अंदर था.
नुकसान की आशंका नहीं
नैशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप बेहद कम मैग्निट्यूड का था जिससे किसी तरह के नुकसान होने की कोई आशंका नहीं है. देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में भी पिछले ढाई महीने से लगातार भूकंप के हल्के झटके लग रहे हैं. इससे लोगों में खौफ समा रहा है. सिर्फ रोहतक की बात करें तो बीते चार दिन में यहां पर आया यह तीसरा भूकंप है.
अब डोला पहाड़, जम्मू-कश्मीर में 4.4 तीव्रता का भूकंप
दूर अंतरिक्ष के संकेतों ने मचाया धरती के अंदर भूचाल, ये है लगातार भूकंप की हकीकत