श्रीनगरः लगातार आ रहे भूकंप की क्या वजह है, बिल्कुल समझ से परे है. देश भर में कुछ दिन के अंतराल पर आने वाले लगातार भूकंप अब और तेजी से आ रहे हैं. आलम यह है कि हर दिन एक भूकंप और कुछ घंटे में ही अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम तीव्रता के भूकंप आ रहे हैं.
दोपहर साढ़े 12 बजे आया भूकंप
जानकारी के मुताबिक शनिवार को भूकंपीय हलचल से इस बार वादी में कंपन हुआ है. जम्मू-कश्मीर में 4.4 मैग्नीट्यू़ड का भूकंप आने से लोग सहम गए. National Center for Seismology ( नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलॉजी) के मुताबिक शनिवार को दोपहर 12.32 बजे ये झटके महसूस हुए.
इससे राज्य में दहशत का आलम है. हालांकि मध्यम तीव्रता का भूकंप होने के कारण जान-माल की हानि की जानकारी नहीं है. न्यूज एजेंसी ANI ने जानकारी दी है कि प्रदेश के हनेले से 332 किमी उत्तर पूर्व में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
An earthquake of magnitude 4.4 on the Richter scale hit 332 km Northeast of Hanle, Jammu & Kashmir
today at 12:32:24 (IST): National Center for Seismology pic.twitter.com/pUvdFehUrU— ANI (@ANI) June 27, 2020
पूरे हफ्ते आए भूकंप
देश में यह हफ्ता प्रतिदिन भूकंप का रहा है. इस दौरान पूर्वोत्तर के राज्यों में सर्वाधिक बार भूकंप दर्ज किए गए हैं. वहीं दिल्ली-NCR में हरियाणा के रोहतक में काफी बार कंपन हुआ है. शनिवार को जम्मू-कश्मीर में भूकंप आया. जो महज 10-12 दिनों के अंतराल में आया दूसरा भूकंप है.