चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के निर्वाचन क्षेत्र में अवैध रेत खनन हो रहा है और राज्य में 20,000 करोड़ रुपये की रेत की चोरी हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दर्ज हो एफआईआर
 दिल्ली के मुख्यमंत्री ने चन्नी के गृह क्षेत्र में कथित अवैध रेत खनन की स्वतंत्र जांच और प्राथमिकी दर्ज करने की भी मांग की. पंजाब में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल एक दिवसीय दौरे पर अमृतसर में हैं.


कहा- मैं हैरान हूं कि सीएम...
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अमृतसर हवाई अड्डा के बाहर कहा, “यदि मुख्यमंत्री के अपने निर्वाचन क्षेत्र में अवैध खनन चल रहा है तो यह सोचना मुश्किल है कि उन्हें (चन्नी को) इसकी जानकारी नहीं है.” केजरीवाल का आरोप उनकी पार्टी के नेता राघव चड्ढा द्वारा चमकौर साहिब के जिंदापुर गांव का औचक दौरा करने के कुछ दिनों बाद आया है . 


चड्ढा ने लगाया था आरोप
चड्ढा ने आरोप लगाया था कि चन्नी के गृह क्षेत्र में अवैध रेत खनन गतिविधि चल रही है. चन्नी ने रविवार को चड्ढा के दावों का खंडन किया था. केजरीवाल ने जानना चाहा कि चन्नी के निर्वाचन क्षेत्र में कथित अवैध रेत खनन को संरक्षण कौन दे रहा है. 


ये भी पढ़ेंः क्यों सांसदों से नाराज हुए पीएम मोदी, बोले- आपसे बार-बार बच्चों की तरह नहीं कहूंगा


उन्होंने कहा, "पंजाब के लोग जानना चाहते हैं कि क्या चन्नी मालिक हैं या उनके निर्वाचन क्षेत्र में अवैध रेत खनन में उनकी भागीदारी है या वह इसे संरक्षण दे रहे हैं.” उन्होंने अमृतसर में संवाददाताओं से कहा, “सच क्या है और यह सामने आना चाहिए.” केजरीवाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कुछ दिन पहले कहा था कि कई विधायक और मंत्री हैं जो या तो अवैध रेत खनन को संरक्षण देते हैं या इसमें शामिल हैं. 


आप नेता ने यह भी आरोप लगाया कि पंजाब में बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर उनकी पार्टी पंजाब में सत्ता में आती है, तो वह अवैध रेत खनन को रोक देगी और इसे रोकने के बाद अर्जित धन "महिलाओं की जेब में जाएगा.” महिलाओं के लिए 1,000 रुपये प्रति माह के अपने चुनावी वादे का जिक्र करते हुए उन्होंने यह बात कही. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.