आपातकाल: केंद्र ने 25 जून को `संविधान हत्या दिवस` किया घोषित, 49 साल पहले लगाई गई थी इमरजेंसी
`Samvidhan Hatya Diwas`: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह दिन उन सभी लोगों के बड़े योगदान को याद करेगा जिन्होंने 1975 के आपातकाल के `अमानवीय दर्द` को सहन किया था.
'Samvidhan Hatya Diwas': केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को घोषणा की कि 25 जून को अब 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में मनाया जाएगा. यह वो दिन है जब 1975 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया था. X पर एक पोस्ट में, अमित शाह ने कहा कि यह दिन उन सभी लोगों के बड़े योगदान को याद करेगा जिन्होंने '1975 के आपातकाल के अमानवीय दर्द' को सहन किया.