नई दिल्लीः भारत में एक दिन में कोविड-19 (Covid-19) के 30,256 नए मामले आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,34,78,419 हो गई. वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,18,181 हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

4.45 लाख हुई मृतकों की कुल संख्या
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 295 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,45,133 हो गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,18,181 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.95 प्रतिशत है. 


उपचाराधीन मरीजों की संख्या मार्च के बाद से सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 13,977 कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.72 प्रतिशत है.


11.77 लाख लोगों का हुआ टेस्ट
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 55,36,21,766 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 11,77,607 नमूनों की जांच रविवार को की गई. दैनिक संक्रमण दर 2.57 प्रतिशत है, जो पिछले 21 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.07 प्रतिशत है, जो पिछले 87 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है. 


यह भी पढ़िएः पंजाब के पहले दलित सीएम बने चरणजीत चन्नी, रंधावा व ओपी सोनी ने ली डिप्टी सीएम की शपथ


अभी तक कुल 3,27,15,105 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 80.85 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.


पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 295 लोगों की मौत हुई, उनमें से केरल के 152 और महाराष्ट्र के 49 लोग थे. देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,45,133 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,38,518, कर्नाटक के 37,603 , तमिलनाडु के 35,337 , दिल्ली के 25,085 , केरल के 23,591 , उत्तर प्रदेश के 22,887 और पश्चिम बंगाल के 18,652 लोग थे.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.