जयपुर: देश भर में कोरोना वायरस की नई लहर का प्रकोप धीरे धीरे कुछ कम पड़ रहा है और संक्रमण दर में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि मरने वालों के आंकड़े में बिल्कुल कमी नहीं आ रही है. राजस्थान के अजमेर जिले के एक गांव से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई.


अजमेर के एक ही गांव में 40 लोगों की मौत


राजस्थान के अजमेर जिले में बीते एक महीने में 40 से अधिक लोगों की मौत हुई है. स्थानीय लोगों का दावा है कि यह असामान्य रूप से अधिक है. मरने वालों में सात लोग कोरोना संक्रमित थे, जबकि शेष अन्य पुरानी बीमारियों से पीड़ित थे. 



हालांकि उन पर भी कोरोना के खतरे की आशंका जताई गई थी. लगातार कहा जा रहा है कि जो लोग किसी बीमारी से ग्रस्त हैं उन पर कोरोना जल्दी कहर बरपाता है.


आम दिनों की तुलना में दोगुनी मौतें


स्थानीय लोगों का दावा है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान आम दिनों की तुलना में दोगुनी मौतें हुई हैं. हालांकि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण के कारण केवल सात लोगों की मौत होने की पुष्टि की है.


क्षेत्र के स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्र के प्रभारी डॉ हुकुम सिंह ने बुधवार को बताया कि सोमलपुर गांव में पिछले एक महीने में 23 महिलाओं समेत कुल 43 लोगों की मौत हुई है.


इनमें से चार पुरूष और 3 महिलाएं कोरोना संक्रमित थीं जबकि अन्य लोगों में कोरोना संक्रमण का पता नहीं चल सका, लेकिन ये सभी किडनी अथवा हृदय रोग जैसी बीमारियों से पीड़ित थे.


ये भी पढ़ें- CBI की ताबड़तोड़ कार्रवाई, इफको के पूर्व प्रमुख समेत कई लोगों पर केस दर्ज


उन्होंने बताया कि सभी लोग बुजुर्ग थे. सोमलपुर के सरपंच छोगा नाथ ने कहा कि क्षेत्र की जनसंख्या लगभग 9,000 है और सामान्य रूप से एक महीने में औसतन 20-22 लोगों की मौत होती है.


गांव में कोरोना विस्फोट की आशंका


गांव के सरपंच ने कहा कि एक महीने के दौरान सामान्य से दौगुनी मौतें हुई है, जोकि असामान्य बात है और मौतों का कारण कोरोना संक्रमण हो सकता है.  हालांकि निर्णायक रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है क्योंकि सात मामलों को छोडकर कोई जांच रिपोर्ट नहीं है.


मुस्लिम बाहुल्य गांव में अजमेर निवासी शौकत अहमद के रिश्तेदार की भी मौत हुई है. उन्होंने बताया कि गांव में साक्षरता और जागरूकता का स्तर काफी कम है और यह अत्यधिक संदेहास्पद है कि वो लोग कोरोना संक्रमण से पीड़ित हो सकते है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.