CBI की ताबड़तोड़ कार्रवाई, इफको के पूर्व प्रमुख समेत कई लोगों पर केस दर्ज

 केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 जगहों पर छापेमारी की.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 19, 2021, 06:30 PM IST
  • इफको के पूर्व प्रमुख पर केस दर्ज
  • इन लोगों पर CBI का एक्शन
CBI की ताबड़तोड़ कार्रवाई, इफको के पूर्व प्रमुख समेत कई लोगों पर केस दर्ज

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार लगातार भ्रष्टाचारी नेताओं और लोगों के खिलाफ एक्शन ले रही है. सीबीआई लगातार उन लोगों को गिरफ्त में ले रही है जिन पर घोटाले और पैसों की अनियमितता के गंभीर आरोप हैं.

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 जगहों पर छापेमारी की.

इफको के पूर्व प्रमुख पर केस दर्ज

CBI ने कहा कि उसने इफको के तत्कालीन एमडी और सीईओ यूएस अवस्थी, इंडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) के तत्कालीन एमडी प्रविंदर सिंह गहलौत और कई अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है. सीबीआई ने देशभर में 12 जगहों पर छापेमारी भी की.

इन लोगों पर CBI का एक्शन

सीबीआई प्रवक्ता आर.सी. जोशी ने कहा कि सीबीआई ने रासायनिक और उर्वरक मंत्रालय के संदर्भों और अन्य सूचनाओं के आधार पर भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) के तत्कालीन एमडी और सीईओ अवस्थी, आईपीएल के तत्कालीन एमडी गहलौत, कैटेलाइट बिजनेस एसोसिएशन प्राइवेट लिमिटेड विवेक गहलौत इत्यादि के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जोशी ने कहा कि शिकायत में यह आरोप लगाया गया है कि इफको और आईपीएल विभिन्न विदेशी आपूर्तिकर्ता उर्वरकों के लिए कच्चे माल की भारी मात्रा में आयात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- माइकल वॉन के मुताबिक, जानिये कौन जीतेगा टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल

उन्होंने कहा कि यह कहा गया है कि भारत में किसानों को उर्वरकों की आपूर्ति की जाती है और भारत सरकार किसानों को उचित दरों पर आपूर्ति की सुविधा के लिए उर्वरकों पर सब्सिडी प्रदान कर रही है.

यहां पर हुई छापेमारी

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया था कि अधिक सब्सिडी का दावा करके सरकार को धोखा देने के लिए, इफको और आईपीएल के ये अधिकारी दुबई में किसान इंटरनेशनल ट्रेडिंग एफजेडई के माध्यम से उर्वरक और कच्चे माल का आयात कर रहे हैं.

जोशी ने कहा कि दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई आदि सहित 12 स्थानों पर आरोपियों के कार्यालय और आवासीय परिसरों पर छापेमारी की जा रही है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़