लखनऊ: माफियाओं के खिलाफ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कार्रवाई लगातार जारी है. यूपी के सूचीबद्ध माफिया पस्त हुए हैं, इसकी गवाही खुद आंकड़े दे रहे हैं.


UP में माफियाओं के हौसले पस्त


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, योगी सरकार ने कार्रवाई के आंकड़े जारी किए हैं. जनवरी 2020 से अप्रैल 2021 तक कुल 5558 मामले दर्ज कर 22,259 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.


सरकार द्वारा सूचीबद्ध 25 माफियाओं के खिलाफ की गई गैंगस्टर एक्ट कार्रवाई के तहत 11अरब, 28 करोड़,23 लाख 97 हजार 846 रुपये की चल अचल संपत्ति जब्त की गई.


मुख्तार पर की गई कार्रवाई का ब्यौरा (मई 2021 तक)


बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी गैंग के 244 सदस्यों पर आजमगढ़, मऊ, वाराणसी में की गई कार्रवाई में 1 अरब 94 करोड़ 82 लाख 67 हजार 859 रुपये की संपत्ति ध्वस्त/जब्त की गई.



मुख्तार गैंग के 158 अपराधी हुए गिरफ्तार, 122 असलहों के लाइसेंस निरस्त हुए,110 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर, 30 के खिलाफ गुंडा एक्ट व 6 पर NSA की कार्रवाई की गई.


अतीक अहमद पर हुई कार्रवाई का ब्यौरा


साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद एवं 89 गुर्गों पर प्रयागराज क्षेत्र में की गई कार्रवाई में अबतक 3 अरब, 25 करोड़ 87 लाख की सम्पत्ति ध्वस्त/जब्त की गई.



अतीक गैंग के 60 सदस्यों के असलहे निरस्त हुए, गैंग के खिलाफ 21 मुकदमे दर्ज कर 9 को जेल भेजा,11 के खिलाफ गुंडा एक्ट व 1 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई.


सुंदर भाटी पर की गई कार्रवाई का ब्यौरा


सोनभद्र जेल में बंद माफिया सुंदर भाटी गैंग के 9 सदस्यों पर की गई कार्रवाई में 63 करोड़ 24 लाख 53 हजार की संपत्ति ध्वस्त/जब्त की गई. गैंग के 4 शस्त्र लाइसेंस निरस्त, 3 को जेल भेजा गया व 2 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई.


कुंटू सिंह पर की गई कार्रवाई का ब्यौरा


बलिया जेल में बंद माफिया कुंटू सिंह गैंग के 43 सदस्यों के खिलाफ हुई कार्रवाई में 20 मुकदमे दर्ज कर 43 की गिरफ्तारी की गई है. कुंटू गैंग के 4 सदस्यों के खिलाफ गुंडा एक्ट, 24 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई.


कुंटू सिंह गैंग के खिलाफ 17 करोड़ 91 लाख 96 हजार रु. मूल्य की सम्पत्ति ध्वस्त/जब्त की गई.


प्रदेश के सूचीबद्ध 25 माफियाओं व 8 कुख्यात अपराधियों के गैंग के खिलाफ अबतक कुल 625 करोड़ की संपत्ति ध्वस्त/जब्त व अवैध कब्जों से मुक्त कराई गई. इन अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई में अबतक 204 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये गए.


विभिन्न 515 अपराधी गैंग सदस्यों के खिलाफ 203 मुकदमे दर्ज किए गए. 240 से अधिक अपराधियों की गिरफ्तारी व 67 के खिलाफ गुंडा एक्ट और 148 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के साथ 6 के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई.


सूचीबद्ध माफियाओं में संजीव उर्फ जीवा (मुजफ्फरनगर), ओमप्रकाश उर्फ बब्लू श्रीवास्तव(कमिश्नरेट लखनऊ), सुंदर भाटी, सिंहराज भाटी (कमिश्नरेट नोएडा) को आजीवन कारावास सजा हुई है.


योगी सरकार की प्रभावी पैरवी में माफिया आकाश जाट को 2 मुकदमों में 7 वर्ष, 3 वर्ष की अलग-अलग सजा हुई है, जबकि इस गैंग के सदस्य अमित उर्फ भूरा को 3 साल व 1 साल की सज़ा करवाई गई है.


इसे भी पढ़ें- घर खर्च को लेकर हुई लड़ाई, पत्नी ने पति पर डाला खौलता हुआ तेल


जबकि सूचीबद्ध माफियाओं के अलग 8 अन्य कुख्यात अपराधियो के खिलाफ अबतक 40 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति ध्वस्त/जब्त की गई.


इसे भी पढ़ें- 7th Pay Commission Latest Update: खुशखबरी! DA और DR एरियर्स में बढ़ोतरी का हो सकता है ऐलान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.