लखनऊः उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के एक गांव में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पत्नी द्वारा पति के चेहरे पर गर्म तेल फेंके जाने का मामला सामने आया है.रिफाइनरी थाने के प्रभारी निरीक्षक लोकेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि यह घटना नगला पोहपी गांव की है,जहां मोनू और उसकी पत्नी हाजरा के बीच घर के खर्चों को लेकर विवाद हो गया और गुस्से में हाजरा ने सरसों का गर्म तेल पति के चेहरे पर डाल दिया.
आए दिन होती रहती है लड़ाई
पुलिस ने कहा कि पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला है कि आए दिन दोनों की लड़ाई होती रहती थी. लोगों के झगड़े से आस पड़ोस के लोग भी परेशान हैं. लेकिन शनिवार को झगड़ा इतना बढ़ा कि पत्नी ने खौलता हुआ तेल पति के चेहरे पर डाल दिया. जिसके बाद पड़ोसियों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी और मौके पर पुलिस पहुंच गई.
खतरे से बाहर है पीड़ित
हालांकि, राहत की बात ये है कि खौलता हुआ मोनू की हालत ठीक है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. बताते हैं कि हाजरा से उसकी शादी तीन साल पहले हुई थी और महिला की यह दूसरी शादी है. भाटी ने कहा कि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है और शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा. हर एंगल से मामले को देखा जा रहा है और मोनू की भी देखरेख की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः दहेज नहीं दिया तो पति और दो जेठ ने किया सामूहिक बलात्कार, महिला अस्पताल में भर्ती
मथुरा में ही मारी गोली
दूसरी ओर मथुरा में शनिवार की सुबह महिला के गले से सोने की चेन तोड़कर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया गया है कि व्यक्ति ने लूट का विरोध करते हुए बदमाशों को पकड़ लिया था. इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें दो गोलियां मार दीं. सरेराह हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.