Aditya L1 Live Streaming: जानें कैसे देख सकते हैं सूर्य मिशन की लॉन्चिंग
Aditya L1 Launch Live Streaming Telecast Channel, know how to watch live isro: आदित्य-एल1 के लॉन्चिंग की उल्टी गिनती शुक्रवार को शुरू होगी. इसके बाद दो सितंबर को सुबह 11.50 बजे यह मिशन आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा. इसरो भारत के पहले सौर मिशन से सूर्य का अध्ययन करेगा. इसरो भारत के पहले सौर मिशन से सूर्य का अध्ययन करेगा. सूर्य मिशन को स्पेस में एल1 कक्षा में स्थापित किया जाएगा. इसके बाद ये सूर्य पर होने वाली गतिविधियों पर नजर रखेगा.
Aditya L1 Launch Live Streaming Telecast Channel, know how to watch live isro: चांद पर चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के बाद अब इसरो ने सूर्य मिशन आदित्य-एल1 लॉन्चिंग की तैयारी कर ली है. इसे 2 सितंबर यानी कि शनिवार को लॉन्च किया जाएगा. इसरो भारत के पहले सौर मिशन से सूर्य का अध्ययन करेगा. इसरो भारत के पहले सौर मिशन से सूर्य का अध्ययन करेगा. सूर्य मिशन को स्पेस में एल1 कक्षा में स्थापित किया जाएगा. इसके बाद ये सूर्य पर होने वाली गतिविधियों पर नजर रखेगा.
इसरो के प्रमुख एस सोमनाथ ने बताया कि आदित्य-एल1 के लॉन्चिंग की उल्टी गिनती आज से शुरू हो जाएगी. इस बीच भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में हिन्दुस्तान के इस सूर्य मिशन को लेकर दिलचस्पी बढ़ी है. लोग इस मिशन की लॉन्चिंग को देखने के लिए काफी इंतजार कर रहे हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर आप आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग कब और कहां देख सकते हैं.
जानिए लॉन्चिंग की तारीख और समय
आदित्य-एल1 के लॉन्चिंग की उल्टी गिनती शुक्रवार को शुरू होगी. इसके बाद दो सितंबर को सुबह 11.50 बजे यह मिशन आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा. इसरो ने आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग दुनिया को दिखाने के लिए खास इंतजाम किए हैं. संस्थान ने अपनी वेबसाइट पर आदित्य एल-1 के लॉन्च को श्रीहरिकोटा स्थित केंद्र से सीधा दर्शकों को दिखाने के लिए व्यू गैलरी की सीटें बुक करने का विकल्प दिया था. हालांकि, इसके लिए सीमित सीटें ही थीं, जो कि रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद ही भर गईं.
ऐसे देख सकते हैं लाइव
इतना ही नहीं इसरो की वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर दर्शक आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग का सीधा प्रसारण देख सकते हैं और पल-पल के अपडेट्स हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स इसरो के वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर भी लॉन्च को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं.
जानिए ये क्यों है मुश्किल मिशन
बताया जा रहा है कि आदित्य-एल1 अंतरिक्ष यान को सौर कोरोना (सूर्य की सबसे बाहरी परतों) के दूरस्थ अवलोकन और एल-1 (सूर्य-पृथ्वी लैग्रेंजियन बिंदु) पर सौर हवा के यथास्थिति अवलोकन के लिए बनाया गया है. एल-1 पृथ्वी से करीब 15 लाख किलोमीटर दूर है.
इसरो के मुताबिक, सूर्य हमारे सबसे करीब मौजूद तारा है. यह तारों के अध्ययन में हमारी सबसे ज्यादा मदद कर सकता है. इससे मिली जानकारियां दूसरे तारों, हमारी आकाश गंगा और खगोल विज्ञान के कई रहस्य और नियम समझने में मदद करेंगी. हमारी पृथ्वी से सूर्य करीब 15 करोड़ किमी दूर है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.