जुलूस-ए-मोहम्मदी के बाद बहराइच में छह लोगों की मौत, जानिए हादसे की वजह
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र के मासूपुर गांव में रविवार तड़के चार बजे बारावफात के मौके पर निकाले जाने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी के बाद चार बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग झुलस गए.
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र के मासूपुर गांव में रविवार तड़के चार बजे बारावफात के मौके पर निकाले जाने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी के बाद चार बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग झुलस गए.
ठेले में उतरे करंट की चपेट में आने से यह हादसा हुआ. घटना के बाद कोहराम मच गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया.
बारावफात का जुलूस निकाला गया था
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर संवाददाताओं को बताया, “शनिवार रात नानपारा कोतवाली के भग्गड़वा गांव में बारावफात का जुलूस निकाला गया था. जुलूस रात में दो बजे समाप्त हो गया था. इसके बाद कुछ लड़के जुलूस का ठेला लेकर बगल के गांव मासूपुर चले गए थे.”
चौधरी ने कहा, “इसी ठेले में लगा लोहे का पाइप बिजली के तार से छू गया और लोग करंट की चपेट में आ गए. एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में करंट की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई.”
उन्होंने बताया कि भग्गड़वा निवासी सूफियान (12), इलियास (16) और अशरफ अली (30) तथा मल्हीपुर (श्रावस्ती) के रहने वाले शफीक (12) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, भग्गड़वा निवासी तबरेज (16) और अरफात (10) ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
परिजनों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार
चौधरी के मुताबिक, हादसे में गंभीर रूप से झुलसे भग्गड़वा गांव के मुराद (18), आफताब (12) और चांदबाबू (18) को बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया, “परिजनों ने मृतकों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया है. उनका कहना है कि घटना अचानक हुई, जिसमें किसी का दोष नहीं है. इसलिए वे पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे.”
सीएम योगी ने दिए समुचित इलाज के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने हादसे में झुलसे लोगों के समुचित इलाज के निर्देश भी दिए हैं.
यह भी पढ़िएः कई कांग्रेस नेता भारत जोड़ो यात्रा में शामिल, फिर कैसे डालेंगे अध्यक्ष चुनाव में वोट?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.