Lulu Mall के बाद मेरठ के कॉम्प्लेक्स में पढ़ी गई नमाज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल में अनधिकृत तौर पर नमाज पढ़े जाने के मामले का अभी पटाक्षेप भी नहीं हुआ था कि मेरठ के एक कॉम्प्लेक्स में नमाज पढ़े जाने का वीडियो सामने आया है. पुलिस ने सोमवार को इसकी पुष्टि की.
मेरठ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल में अनधिकृत तौर पर नमाज पढ़े जाने के मामले का अभी पटाक्षेप भी नहीं हुआ था कि मेरठ के एक कॉम्प्लेक्स में नमाज पढ़े जाने का वीडियो सामने आया है. पुलिस ने सोमवार को इसकी पुष्टि की.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नमाज पढ़ते व्यक्ति का वीडियो
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर कॉम्प्लेक्स में नमाज पढ़ते व्यक्ति के फोटो और वीडियो साझा किए. उन्होंने लिखा कि मेरठ में लखनऊ के लुलु मॉल की तरह गढ़ रोड पर नौचंदी स्थित एसटूएस स्क्वायर कॉम्प्लेक्स में सार्वजनिक तौर पर नमाज पढ़ता व्यक्ति. सिंह ने ट्वीट में मेरठ के जिलाधिकारी और पुलिस को टैग भी किया.
मेरठ पुलिस ने इस ट्वीट के जवाब में कहा कि थाना प्रभारी नौचंदी को जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए घटना से अवगत कराया गया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) देवेश सिंह ने मीडिया को बताया कि वीडियो की सत्यता का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह वीडियो कब का है, कहां का है और नमाज पढ़ने वाला शख्स कौन है, इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के मामले में 7 लोग गिरफ्तार
उधर, नौचंदी थाने के प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि मामले की जांच की जा रही है. सिंह के मुताबिक, अब तक की जांच में जो जानकारी मिली है, उसके हिसाब से कॉम्प्लेक्स में एक दुकान में कुछ काम चल रहा था और नमाज का समय होने पर किसी कर्मचारी ने नमाज पढ़ ली होगी.
इससे पहले, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल में 13 जुलाई को कुछ लोगों के नमाज पढ़ने का मामला सामने आया था. मामले में अब तक सात लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
यह भी पढ़िए: 5 ऐतिहासिक फैसले जिसके लिये हमेशा याद किये जायेंगे रामनाथ कोविंद
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.