राम मंदिर के बाद अब बनेगा भव्य जानकी मंदिर, पुनौरा धाम को विकसित करने की तैयारी
बिहार के सीतामढ़ी के पुनौरा गांव में मां जानकी जन्मभूमि मंदिर है. पर्यटन विभाग द्वारा माता सीता के जन्मभूमि को आदर्श धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना है.
पटना. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का काम इस साल दिसंबर महीने तक पूर्ण हो जाएगा. 22 जनवरी को राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने. पूरे देश में इस अवसर को उत्सव की तरह मनाया गया. अब खबर आ रही है कि बिहार के सीतामढ़ी स्थित पुनौरा धाम को विकसित करने की तैयारी है. पुनौरा धाम मां जानकी यानी माता सीता की जन्मस्थली है.
मुख्यमंत्री ने किया विकास योजनाओं का शिलान्यास
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मुहिम में सरकार के साथ आम लोग भी आगे आने लगे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी जिला के पुनौरा धाम मंदिर परिसर में करीब 72 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया है. बीजेपी कार्यसमिति के सदस्य प्रभात कुमार मिश्रा ने दावा किया कि अयोध्या की तर्ज पर बिहार के सीतामढ़ी में मां जानकी का भव्य मंदिर के निर्माण कराया जाएगा.
भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा
मिश्रा ने बताया है कि जन सहयोग से मां जानकी का भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा. पुनौरा धाम का विकास किया जाएगा. इससे पर्यटको की संख्या भी बढ़ेगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे.
कई स्थानों का होगा विकास
सीतामढ़ी के पुनौरा गांव में मां जानकी जन्मभूमि मंदिर है. पर्यटन विभाग द्वारा माता सीता के जन्मभूमि को आदर्श धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना है. इसके अंतर्गत धाम में विशाल द्वार, परिक्रमा पथ, सीता वाटिका, लव कुश वाटिका, मंडप और पार्किंग जैसी कई सुविधाएं तैयार की जाएंगी.
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में PM मोदी ने बताया 'पुराना रिश्ता', 31 साल पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.