अगरतला: कोरोना संक्रमण की नई लहर के बीच त्रिपुरा से एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे देखकर हर कोई दहल गया था. पश्चिम त्रिपुरा के जिलाधिकारी शैलेश यादव ने एक शादी के मंडप में गुंडों की तरह उत्पात मचाया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद उनकी पूरे देश में थू थू हुई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खत्म नहीं हुई बदसलूकी करने वाले DM की अकड़


पश्चिम त्रिपुरा के पूर्व जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने जो कुछ भी किया वह कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया। मैंने उस रात जो कुछ भी किया, मैं उस पर अडिग हूं.


उन्होंने 26 अप्रैल की रात अगरतला के गोलप बागान और माणिक्य कोर्ट में दो शादी समारोहों में जमकर उत्पात मचाया था. समारोह में शामिल महिलाओं ओर पुरुषों से अभद्रता करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया था. शैलेश ने दूल्हा-दुल्हन और पंडित के साथ भी जमकर बदसलूकी की थी.


निलंबित किये जा चुके हैं शैलेश यादव


त्रिपुरा के पश्चिमी त्रिपुरा जिले के जिलाधिकारी शैलेश कुमार यादव को सस्पेंड कर दिया गया था. उन पर शादी समारोह में  बवाल करने के आरोप लगे थे. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था. वीडियो में वह शादी में शामिल मेहमानों से बदसलूकी करते नजर आए थे.


ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर से 2011 विश्वकप का 'मैन ऑफ द मैच' छीनने वाले खिलाड़ी ने लिया संन्यास


जिलाधिकारी ने पहले वहां से बैंड वालों को भगाया, इसके बाद शादी में शामिल लोगों को वहां से दौड़ा दिया. इतना ही नहीं डीएम ने दुल्हन को स्टेज से उतरने के लिए भी कहा, वहीं बाकी अधिकारी शादी में आए मेहमानों को मैरिज हॉल से बाहर निकालने में लगे रहे.


गौरतलब है कि डॉ. शैलेश कुमार यादव साल 2003 बैच के IAS अधिकारी हैं. उन्‍होंने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की थी. उनका जन्म और पालन-पोषण उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में हुआ था.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.