नई दिल्ली. अग्निपथ योजना के तहत 4 साल तक सोना में नौकरी करने वाले युवाओं के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐलान किया है कि, सरकार द्वारा रक्षा मंत्रालयों की भर्ती में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रक्षा मंत्री ने दी मंजूरी


रक्षा मंत्रालय की तरफ से एक ट्वीट करते हुए कहा गया कि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आवश्यक पात्रता मानदंडो को पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए रक्षा मंत्रालय में 10 फीसदी नौकरी रिक्तियों को आरक्षित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.


इसके अलावा रक्षा मंत्रालय की तरफ से यह भी कहा गया कि, 10 प्रतिशत आरक्षण भारतीय तटरक्षक और सभी 16 रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम रक्षा नागरिक पदों पर लागू किया जाएगा. हालांकि, यह आरक्षण पूर्व सैनिकों के लिए मौजूदा आरक्षण के अतिरिक्त होगा. 


बवाल के बीच सरकार का बड़ा ऐलान


यह घोषणा भारत के कई हिस्सों में उम्मीदवारों द्वारा इस योजना को लेकर चार दिनों तक व्यापक विरोध और आंदोलन के बाद आई है. रक्षा मंत्रालय के कार्यालय ने भी स्पष्ट किया है कि इन प्रावधानों को लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. मंत्रालय के कार्यालय ने ट्वीट किया, "इन प्रावधानों को लागू करने के लिए प्रासंगिक भर्ती नियमों में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे. रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को अपने संबंधित भर्ती नियमों में इसी तरह के संशोधन करने की सलाह दी जाएगी। आवश्यक आयु में छूट का प्रावधान भी किया जाएगा."


अग्निपथ योजना पर मचा है बवाल


बता दें कि अग्निपथ योजना का देश के कई हिस्सों में खूब जम कर बवाल हो रहा है. इस बवाल का सबसे ज्यादा असर बिहार में देखने को मिल रहा है. बिहार में अग्निपथ योजना के बाद से ही काफी भयंकर बवाल देखने को मिल रहा है. बिहार के अलावा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड समेत देश के कई हिस्सों में इससे संबंधित उग्र विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. 


यह भी पढ़ें: Agneepath Protest: बंगाल से तमिलनाडु तक थमे रेल के पहिए, रांची जोन की इतनी ट्रेनें हुई कैंसल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.