CDS के हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर वायुसेना का बड़ा बयान, लोगों से ये खास अपील
तीय वायु सेना ने एक ट्वीट में कहा कि जांच तेजी से पूरी की जाएगी और तथ्यों को सामने लाया जाएगा.
नई दिल्लीः भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने कुन्नूर के पास हुए हेलिकॉप्टर हादसे पर “बेबुनियाद” अटकलें न लगाने का शुक्रवार को आह्वान किया. इस हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बल के अन्य 11 कर्मियों की मौत हो गई थी.
रक्षा मंत्री ने कहा-जांच जारी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा कि तीनों सेनाओं के एक दल द्वारा दुर्घटना की जांच का आदेश दिया गया है और इसका नेतृत्व भारतीय वायुसेना के प्रशिक्षण कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ मार्शल मानवेंद्र सिंह कर रहे हैं.
वायुसेना ने दी ये टिप्पणी
भारतीय वायु सेना ने एक ट्वीट में कहा कि जांच तेजी से पूरी की जाएगी और तथ्यों को सामने लाया जाएगा. उसने कहा, “आईएएफ ने आठ दिसंबर 2021 को हुए त्रासद हेलिकॉप्टर हादसे के कारणों की जांच के लिए तीनों सेनाओं की टीम वाली कोर्ट ऑफ इनक्वायरी गठित की है.” आईएएफ ने कहा, “जांच तेजी से पूरी की जाएगी और तथ्य सामने आएंगे.
बेबुनियाद अटकलों से बचें
तब तक, मृतकों की गरिमा का सम्मान करने के लिए, बेबुनियाद अटकलों से बचा जा सकता है.” दुर्घटना के कारणों के बारे में एक खास वर्ग द्वारा अटकलें लगाए जाने के बीच भारतीय वायुसेना की यह टिप्पणी आई. इन अटकलों में यह संदेह भी जाहिर किया जा रहा था कि क्या यह जानबूझकर की गई तोड़फोड़ का परिणाम था.
शिवसेना ने दिया था ये बयान
शिवसेना नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को कहा कि जनरल रावत की मौत ने लोगों के मन में संदेह पैदा कर दिया है. राज्य सभा सदस्य राउत ने कहा कि जनरल रावत ने हाल के दिनों में चीन और पाकिस्तान के खिलाफ देश की सैन्य प्रतिक्रिया की रूपरेखा तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा, “इसलिए, जब ऐसा कोई हादसा होता है, तो यह लोगों के मन में संदेह पैदा करता है.”
उन्होंने यह भी कहा कि जनरल रावत को ले जा रहा हेलिकॉप्टर दो इंजनों से संचालित आधुनिक मशीन था. राउत ने दावा किया कि इस दुर्घटना से पूरा देश और नेतृत्व भ्रमित हो सकता है, और रक्षा मंत्री या प्रधानमंत्री को सभी संदेहों को दूर करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: मानवाधिकारों के उल्लंघन पर बंगाल में फिर बवाल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.