अजित डोभाल के दिल्ली स्थित आवास में घुसने का प्रयास करने पर व्यक्ति गिरफ्तार
सुरक्षा एजेंसियों ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल के आवास में घुसने का प्रयास करने के आरोप में बेंगलुरु निवासी एक व्यक्ति को बुधवार को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
नई दिल्लीः सुरक्षा एजेंसियों ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल के आवास में घुसने का प्रयास करने के आरोप में बेंगलुरु निवासी एक व्यक्ति को बुधवार को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
जबरन आवास में घुसने का किया प्रयास
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई, लाल रंग की एक एसयूवी चला रहे व्यक्ति ने मध्य दिल्ली स्थित डोभाल के उच्च सुरक्षा वाले आवास के द्वार में जबरन घुसने का प्रयास किया. कार को प्रवेश द्वार के बाहर रोक दिया गया और व्यक्ति को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने पकड़ लिया.
घटना के समय घर में मौजूद थे अजीत डोभाल
एनएसए को सीआईएसएफ कमांडो की उच्च श्रेणी की जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है. घटना के समय डोभाल अपने घर में मौजूद थे. व्यक्ति को बाद में पुलिस को सौंप दिया गया.
सूत्रों ने बताया कि कि आरोपी की पहचान बेंगलुरु निवासी शांतनु रेड्डी के रूप में की गई है और उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं लग रहा.
नोएडा से किराये पर ली गई थी कार
अधिकारियों ने कहा कि कार नोएडा से किराए पर ली गई थी. अधिकारी ने कहा, 'एक व्यक्ति ने बुधवार को एनएसए के घर में घुसने का प्रयास किया. सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोका. जब उससे सवाल पूछे गए तो वह जवाब देने की स्थिति में नहीं था. वह मानसिक तौर पर अस्वस्थ है.'
पीएम मोदी के विश्वस्त माने जाते हैं डोभाल
बता दें कि एनएसए अजीत डोभाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे विश्वस्त अधिकारियों में गिने जाते हैं. वह हमेशा ही आतंकियों के निशाने पर रहे हैं. आतंकवाद रोधी अभियानों की रणनीति बनाने की उनकी विशेषता के कारण उन पर खतरा बना रहता है.
यह भी पढ़िएः Gold Price: बाजार में धड़ाम हुआ सोना, रिकॉर्ड रेट से 9,200 रुपये सस्ता बिक रहा गोल्ड
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.