नई दिल्ली: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को सपा मुखिया अखिलेश यादव विधानसभा में सबसे आगे की सीट दिलाना चाहते हैं. उनके द्वारा शिवपाल को विधानसभा में आगे की कुर्सी दिए जाने को लेकर स्पीकर को चिट्ठी लिखी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुझे जो सीट मिली, मैं उसी पर बैठूंगा- शिवपाल


अखिलेश की इस चिट्ठी पर शिवपाल ने कहा कि इस बारे में मुझे कुछ नहीं पता. कहा कि विधानसभा में उनकी कुर्सी तो पहले से एलॉट है और मुझे तो उसपर ही बैठना है. शिवपाल आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनको चिट्ठी के बारे में कुछ पता नहीं है, कि चिट्ठी उनके बारे में लिखी गई है. विधानसभा में उनकी कुर्सी तो पहले से एलाट है और मुझे तो उसपर ही बैठना है. विधानसभा अध्यक्ष ने उनको कुर्सी एलाट की है. 


अखिलेश पर शिवपाल ने साधा निशाना


शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यदि उन्हें (अखिलेश यादव) को इतनी फिक्र थी और कुर्सी के बारे में पहल ही करनी थी तो पहले करनी चाहिए थी, अब करने से क्या फायदा. आजम खान से मुलाकात को लेकर सवाल पर शिवापाल ने कोई जवाब देना उचित नहीं समझा.


गौरतलब है कि मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विधानसभा अध्यक्ष के नाम चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह को लेकर एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि शिवपाल सिंह यादव वरिष्ठ नेता हैं, इसलिए विधानसभा में उनकी कुर्सी आगे की लाइन में दी जाए.


लगातार बढ़ रहीं शिवपाल-अखिलेश में दूरियां


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के बीच तल्खी लगातार बढ़ती जा रही है. सपा ने कुछ दिन पहले शिवपाल यादव को एक पत्र जारी कर कहा था कि उन्हें जहां ज्यादा सम्मान मिलता दिख रहा हो वहां जाने के लिए वह स्वतंत्र हैं. शिवपाल यादव ने हाल ही में 'यदुकुल पुनर्जागरण मिशन' की शुरुआत की थी जिसका मकसद यादव मतदाताओं को एकजुट करना है. शिवपाल लगातार 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर एसी बयानबाजी कर रहे हैं जो सपा के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है. शिवपाल सपा के टिकट पर चुनाव जीते हैं लेकिन उन्होंने पार्टी लाइन के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया था. 


ये भी पढ़ें- T20 World Cup टीम में नहीं मिली इस खिलाड़ी को जगह, BCCI के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे फैंस



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.