नई दिल्ली: चेतन शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय चयन समिति ने आगामी टी20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. टीम सेलेक्शन पर कई सवाल भी उठ रहे हैं और मैनेजमेंट की रणनीति भ्रमित नजर आ रही है.
BCCI के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी
इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को आगामी टी20 विश्व कप टीम में शामिल नहीं किए जाने से नाराज स्थानीय प्रशंसक यहां ग्रीनफील्ड स्टेडियम में 28 सितंबर को होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (बीसीसीआई) के खिलाफ प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं.
टी20 में प्रभावशाली प्रदर्शन कर रहे सैमसन
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास तटीय गांव के रहने वाले सैमसन वर्तमान में आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं और उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उम्मीदें अधिक थीं कि वह टी20 विश्व कप टीम में जगह बना लेंगे, लेकिन चयनकतार्ओं को प्रभावित करने में असफल रहे.
नेटिजेंस चयनकतार्ओं के फैसले पर भी सवाल उठा रहे हैं कि कैसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को फिर से नजरअंदाज कर दिया गया. एक और शिकायत यह है कि केएल राहुल और ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें सैमसन से आगे माना गया. प्रदर्शनकारियों ने ऐसी योजना बनाई है कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान स्थानीय लोग सैमसन की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनकर आ सकते हैं और बीसीसीआई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं.
जानिए कैसे हैं संजू सैमसन के आंकड़े
संजू सैमसन ने इस साल भारत के लिये 6 टी20 मैच खेले हैं जिसमें 44.75 की बढ़िया औसत और 158.40 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 179 रन जोड़े हैं. सैमसन पर रिषभ पंत को वरीयता मिली है जो टी20 में अभ तक छाप नहीं छोड़ पाए हैं. पंत की बात करें तो वो अब तक 17 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं जिसमें महज 25.91 की औसत और 133.47 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 311 रन ही बना पाये हैं.
सैमसन आईपीएल समेत अपने टी20 करियर में कुल 220 मैच खेल चुके हैं जिसमें 28.69 की औसत और 132.39 की स्ट्राइक रेट से 5,452 रन पूरे कर चुके हैं. इसमें उनके बल्ले से 3 शतकीय और 33 अर्धशतकीय पारियां भी आई हैं.
ये भी पढ़ें- T20 World Cup से ठीक पहले भारत के चैंपियन बल्लेबाज ने लिया संन्यास
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.