लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आने वाले सभी प्रवासी कामगारों को क्वारंटीन किया जाएगा. राज्य सरकार ने 56 जिलों में केन्द्र स्थापित किए हैं, जहां पहले प्रवासी श्रमिकों का परीक्षण किया जाएगा और फिर जिनके पास घर पर क्वारंटीन होने की कोई सुविधा नहीं है, उन्हें दो सप्ताह के लिए इन केन्द्रों में रखा जाएगा.


बस अड्डों और स्टेशनों पर निगरानी बढ़ी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी तरह सरकार ने हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस स्टॉप पर निगरानी बढ़ा दी है. सभी की जांच करवाई जाएगी. जिनमें कोरोना के लक्षण होंगे उन्हें कोरोना केन्द्र में रखा जाएगा, जबकि अन्य को घर पर ही क्वारंटीन होने को कहा जाएगा.


सरकारी प्रवक्ता ने कहा, 'हरिद्वार कुंभ से लौटने वालों को कोई अलग से दिशा-निर्देश नहीं दिए गए हैं. जरूरी है कि, सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाए और फिर उन्हें आइसोलेट किया जाए. जो लोग घर पर सुरक्षित तरीके से आइसोलेट हो सकते हैं उन्हें भी ऐसा करने के लिए कहा जाएगा.'


प्रवासियों को कराना होगा कोरोना टेस्ट


उन्होंने कहा कि सभी प्रवासी श्रमिकों को आरटी-पीसीआर परीक्षण करवाना होगा. यह परीक्षण सभी जिलों में किया जाएगा. आने वाले लोगों की पहचान 'निगरानी समिति' द्वारा की जाएगी और परीक्षण के बाद उन्हें आईसोलेट किया जाएगा.


आइसोलेशन केंद्रों में निगरानी के 14 दिनों के बाद इन प्रवासियों को राज्य परिवहन निगम की बसों द्वारा घर भेजा जाएगा.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को ऐसे लाभार्थियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है, जिन्हें प्रति माह 1,000 रुपये भत्ते के रूप में दिए जा सकते हैं. सरकार ने पिछले साल भी प्रवासी कामगारों, स्ट्रीट वेंडरों, पेंशनरों को इसी तरह का भत्ता दिया था.


यूपी में संपूर्ण लॉकडाउन का असर


उत्तर प्रदेश में रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. जिसका असर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिख रहा है. लखनऊ में जगह-जगह पुलिस की बैरिकेडिंग लगई हुई है, लखनऊ की सड़कों पर सुबह से ही सन्नाटा छाया हुआ है.


इसे भी पढ़ें- India Corona Update: कोरोना की डरावनी रफ्तार, 24 घंटे में 2 लाख 61 हजार 500 नए केस


यूपी  में लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं को छूट दी गई है. वहीं बिना मास्क पकड़े गए तो 1000 का जुर्माना लगाया जाएगा. दूसरी बार पकड़े जाने पर 10 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा. यूपी में 24 घंटे में 27 हजार से ज्यादा केस आए हैं.


इसे भी पढ़ें- कोरोना की समीक्षा बैठक में बोले पीएम, टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट का नहीं है कोई विकल्प


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.