नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 2,61,500 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,47,88,109 हुई. 1,501 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,77,150 हो गई है.
देश में 18 लाख से अधिक एक्टिव केस
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18,01,316 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,28,09,643 है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 26,84,956 वैक्सीन लगाई गईं जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 12,26,22,590 हुआ.
कोरोना की डरावनी रफ्तार का कहर
देशभर में कोरोना की बढ़ती रफ्तार डराने वाली है. पिछले 6 दिन में ही संक्रमण के करीब एक लाख नए मामले सामने आए है. आंकड़ों के जरिए कोरोना की इस रफ्तार को समझाते हैं. 13 अप्रैल को जहां देश में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 61 हजार 731 नए मामले सामने आए थे. वो 14 अप्रैल को बढ़कर 1 लाख 84 हजार से ज्यादा हो गए.
15 अप्रैल को ये आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया और 17 अप्रैल को 2 लाख 34 हजार से ज्यादा और आज यानी 18 अप्रैल को संक्रमण के 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले सामने आए हैं.
दिन चार, रोज़ाना 2 लाख के पार
बीते 4 दिनों से लगातार 2 लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. जो वाकई चिंता का विषय है. क्योंकि इसी तरह मामले बढ़ते गए तो एक वक्त ऐसा आएगा कि ये वायरस बेकाबू हो जाएगा.
15 अप्रैल को देश में कोरोना के 2,00,739 केस सामने आए, जो 16 अप्रैल को बढ़कर 2,17,353 केस हो गए. 17 अप्रैल को एक दिन में फिर से रिकॉर्ड केसेस दर्ज हुए और नया आंकड़ा 2,34,692 केसेस तक जा पहुंचा. 18 अप्रैल को यानी आज ये आंकड़ा सीधे 2,61,500 केस तक पहुंच चुका है. देश में कोरोना के नए मरीजों की रफ्तार बेहद तेज़ी के साथ बढ़ रही है.
वहीं जूना, निरंजनी, आनंद अखाड़ा ने कुंभ समापन का ऐलान किया है. दिल्ली में कुंभ से आने वालों लोगों को 14 दिन होम क्वारंटीन में रहना होगा. दिल्ली में डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने आदेश जारी किया है.
इसे भी पढ़ें- रायपुर के कोविड अस्पताल में लगी आग, पांच कोरोना मरीजों की मौत
कुंभ से दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, एमपी आने पर कोरोना टेस्ट होगा. आज उत्तर प्रदेश और दिल्ली में संपूर्ण लॉकडाउन है. देश में कोरोना विकराल रूप ले रहा है, ऐसे में हर किसी को सचेत और सावधान रहने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना की समीक्षा बैठक में बोले पीएम, टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट का नहीं है कोई विकल्प
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.