अमित शाह की बंगाल में `कोलकाता चलो` रैली, ममता सरकार को घेरेंगे, निशाने पर 2024 चुनाव
माना जा रहा है कि अमित शाह की इस रैली के साथ ही पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी बड़े स्तर पर कार्यकर्ताओं और लोगों में सकारात्मक संदेश भेज सकती है. बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में अप्रत्याशित प्रदर्शन किया था.
नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता के धर्मतला में बुधवार को एक रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली को कोलकाता चलो का नाम दिया गया है. यह रैली उसी जगह पर हो रही है जहां पर बीती 21 जुलाई को राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने रैली की थी.
भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि कोलकाता पुलिस ने बिना कोई जानकारी दिए यह रैली आयोजित करने की अनुमति नहीं दी. इसके बाद बीजेपी ने हाईकोर्ट का रुख किया और इसके लिए परमिशन हासिल की. कलकत्ता हाईकोर्ट की सिंगल जज बेंच ने इस रैली की परमिशन दी जिसके बाद राज्य सरकार ने डिविजन बेंच का रुख किया था. डिविजन बेंच ने भी बीजेपी को रैली करने की अनमति दी.
क्या बोले शुभेंदू अधिकारी
इस पर नेता प्रतिक्ष ने कहा था-वो हमसे भयभीत हैं. इसी वजह से ममता बनर्जी का प्रशासन अमित शाह की रैली नहीं होने देना चाहता था. क्या धरमतला ऐसी जगह जहां सिर्फ तृणमूल रैली कर सकती है? बीजेपी का कहना है कि इस रैली में उन लोगों की बातें भी सुनी जाएंगी जिन तक केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचने दिया जा रहा है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल के बीजेपी जनरल सेक्रेटरी जगन्नाथ चट्टोपाध्याय का कहना है- हमने फॉर्म तैयार किए हैं. पूरे राज्य से लोग रैली स्थल पर स्थित ड्रॉप बाक्स में अपनी तकलीफ लिखकर डालेंगे. हम इन फॉर्म्स को न्याय के लिए दिल्ली लेकर जाएंगे. बड़ी संख्या में लोग इस रैली में हिस्सा लेंगे. आप देखेंगे कि किस तरह गृह मंत्री इस रैली को संबोधित करेंगे.
मनरेगा के पैसों पर विवाद
दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि मनरेगा के अंतर्गत काम करने वाले लोगों को दो साल से पैसे नहीं मिले हैं. इसी मामले को लेकर अभिषेक बनर्जी ने कोलकाता राजभवन के सामने धरना भी दिया था. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसी तरह बीजेपी भी ऐसे लोगों को साथ लेकर आ रही है जिन तक केंद्र की योजनाएं नहीं पहुंच पा रही हैं. पार्टी के मुताबिक ऐसे लोग तृणमूल कांग्रेस के अत्याचार से पीड़ित हैं.
रैली से सकारात्मक संदेश
माना जा रहा है कि अमित शाह की इस रैली के साथ ही पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी बड़े स्तर पर कार्यकर्ताओं और लोगों में सकारात्मक संदेश भेज सकती है. बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में अप्रत्याशित प्रदर्शन किया था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.