कुर्नूलः आंध्रप्रदेश में एक बार फिर जहरीली गैस ने लोगों को अपना शिकार बनाया. विशाखापत्तनम गैस कांड का जख्म अभी भरा भी नहीं था कि अब कुर्नूल जिले में गैस लीक का मामला सामने आया है. लीक हुई गैस अमोनिया बताई जा रही है. जिसकी जद में आकर एक कर्मी की मौत हो गई, जबकि 3 बेसुध हो गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनिवार सुबह हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक कुर्नूल जिले के नांदयाल में नंदी ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी एसपीवाई एग्रो केमिकल की फैक्ट्री है.  शनिवार को सुबह यहां अमोनिया गैस लीक हो गई. गैस लीक हुई तो 50 वर्षीय मैनेजर इसकी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.



इसके अलावा तीन और कर्मचारियों की गैस के प्रभाव से तबीयत खराब हो गई. 


अस्पताल में भर्ती कराए गए लोग
बीमार हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह फैक्ट्री दिवंगत पूर्व सांसद एसपीवाई रेड्डी की है.  कर्नूल के कलेक्टर ने बताया कि गैस लीक कंपनी में हुई है और बाहर किसी को भी कोई खतरा नहीं है. हालांकि गैस लीक की खबर फैलते ही लोगों को 7 मई की सुबह याद आ गई, जब एलजी पॉलिमर्स के विजाग स्थित एक प्लांट से करीब 800 टन खतरनाक स्टाइरीन गैस का रिसाव हुआ था. इसकी वजह से 12 लोगों की मौत हो गई थी. 


भारत ने चीन को LAC पर नया निर्माण रोकने की चेतावनी दी