भारत चीन तनाव: दो दिवसीय यात्रा पर लद्दाख पहुंचे सेना प्रमुख नरवणे
भारत और चीन के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है. चीन लगातार घुसपैठ करने की साजिश करता है लेकिन भारतीय जवानों के आगे उसे हर बार मात खानी पड़ रही है. चीन को सबक सिखाने के लिए मोदी सरकार चारों तरफ से घेरबन्दी कर रही है.
लद्दाख: सबसे बड़ी खबर ये है कि सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (MM Narwane) आज लद्दाख के दौरे पर हैं. बताया गया है कि थलसेना प्रमुख (Army Chief) दो दिनों के दौरे पर सैन्य तैयारियों का जायजा लेने लेह पहुंचे हैं. चीन से चल रहे तनाव और गतिरोध के बीच आर्मी चीफ की ये लद्दाख यात्रा बहुत अहम मानी जा रही है.
सैन्य तैयारियों का जायजा लेंगे जनरल नरवणे
आर्मी चीफ जनरल एम एम नरवणे फील्ड कमांडरों के साथ तैनाती और तैयारियों की समीक्षा करेंगे, एलएसी पर रणीतिक ढांचागत परियोजनाओं का भी करेंगे रिव्यू. अपने इस दो दिवसीय दौरे के दौरान सेना प्रमुख सैनिकों की ऑपरेशनल तैयारियों का भी मुआयना करेंगे.
क्लिक करें- फेसबुक ने मानी पक्षपात वाली बात, FB के बड़े पदों पर बैठे लोग भाजपा विरोधी
लगातार जारी है LAC पर गतिरोध
गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच बुधवार को हुई सैन्य वार्ता में कोई समाधान नहीं निकल सका है. सूत्रों ने कहा कि दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत जारी रहेगी. चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सैनिकों कीओर से भारतीय क्षेत्र में हालिया घुसपैठ के प्रयासों के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और भी बढ़ गया है, जिसे खत्म करने के लिए सैन्य वार्ता की जा रही है.