नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. उन्हें हल्के लक्षण हैं. उन्होंने खुद को घर पर आईसोलेट कर लिया है. केजरीवाल ओमिक्रॉन की चपेट में आए हैं या किसी अन्य वेरिएंट के, इसका पता जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद लग सकेगा. फिलहाल उन्होंने लोगों से अपील की है कि पिछले दिनों जो कोई भी उनके संपर्क में आया हो, वो अपना कोरोना टेस्ट कराएं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमवार को आए थे 4,099 नए केस
दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 4,099 नए मामले सामने आए थे. इसके बाद दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 14 लाख 58 हजार 220 हो गए हैं. 18 मई 2021 के बाद पहली बार दिल्ली में एक दिन में इतने मामले आए. 18 मई को दिल्ली में 4,482 केस आए थे और एक शख्स की मौत हुई थी.



ट्वीट कर केजरीवाल ने दी जानकारी
अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार सुबह 8:11 बजे ट्वीट कर बताया, ''मुझे कोरोना संक्रमण हुआ है, लक्षण हल्के हैं. मैंने फिलहाल खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है. जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना टेस्ट करा लें.'


ओमिक्रॉन से ठीक होकर 57 लोग गए घर
दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 6.46 प्रतिशत है, जो सात महीनों में सर्वाधिक है.  ये जानकारी दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी गई है. राजधानी में अभी तक कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 351 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 57 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है. 


बता दें कि अरविंद केजरीवाल सोमवार को उत्तराखंड में चुनावी रैली संबोधित करने गए थे. उन्होंने देहरादून के परेड मैदान में जनसभा को संबोधित किया था. वहीं, आज सुबह 11 बजे दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक भी है. इसमें कोरोना के हालात की समीक्षा की जाएगी. 


यह भी पढ़िएः