जयपुर. राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को जनता से ऐसे सुझाव मांगे जिनमें उनका चुनाव जीतने का 'कॉन्फिडेंस' दिख रहा है. दरअसल गहलोत ने कहा कि राज्य की जनता उन्हें सुझाव दे जिससे 2030 तक राजस्थान को विकसित राज्य बनाया जा सके. जनता से यह सुझाव मांगकर गहलोत ने विपक्षी बीजेपी को यह संदेश देने की कोशिश की है कि चुनाव तो वही जीतने वाले हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गंगापुर सिटी में जनता को संबोधित कर रहे थे गहलोत
दरअसल मुख्यमंत्री गहलोत राज्य के गंगापुर सिटी में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक 2023 की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं की समीक्षा के बाद जनता को संबोधित कर रहे थे.  


विजन डॉक्यूमेंट के रूप में जारी किए जाएंगे सुझाव
गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार  2030 तक राजस्थान को सभी क्षेत्रों में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए मिशन 2030 के दृष्टिकोण पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य के 1 करोड़ लोगों से इस मामले में उनके सुझाव लिए जा रहे हैं. जनता से मिले सुझावों को ही विजन डॉक्यूमेन्ट बनाकर जारी किया जाएगा. 


अपनी सरकार की योजनाओं पर जताया भरोसा
गहलोत ने अपनी सरकार की योजनाओं पर भी भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं की सभी तरफ तारीफ की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार में राज्य ने हर क्षेत्र में प्रगति की है. 


ये भी पढ़ें- आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने किसे कहा 'रावण खानदान के लोग', जानिए पूरा मामला


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.